बिहार : आरा भोजपुर में इनामी के घर से एके-47 रायफल और हैंड ग्रेनेड बरामद, एक गिरफ्तार...
पटना ब्यूरो, आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर पर पटना एसटीएफ और जिला पुलिस ने टीम ने संयुक्त छापामारी की। छापामारी में पुलिस ने बुटन चौधरी के घर से कई हथियार बरामद किए।हालांकि, दो लाख का इनामी बुटन पुलिस के हाथ नहीं लग सका।
घर से बरामद हुए ये हथियार
कुख्यात इनामी बुटन चौधरी के घर पर हुई छापामारी में एके-47 रायफल के अलावा दो मैग्जीन, एके-47 का 43 कारतूस, दो हैंड ग्रेनेड , इंसास राइफल का दो मैग्जीन बरामद किया है। पुलिस ने बुटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार पर पूछताछ शुरू कर दी है।
गिरफ्तार उपेंद्र चौधरी मुखिया पति है, उसकी पत्नी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की मुखिया है। अभी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
उपेंद्र चौधरी का लंबा अपराधिक इतिहास
इधर, भोजपुर एसपी राज ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार उपेंद्र चौधरी का पूर्व से लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पूर्व में आधा दर्जन गंभीर कांड है।
प्रतिबंधित हथियार बरामदगी मामले में वांटेड बुटन चौधरी के अलावा उसके भाई दोनों को नामजद किया गया है। प्रतिबंधित हथियार एवं ग्रेनेड कहां से लाया गया, इसके बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसके लिए बाहरी एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।
रविवार देर रात गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापामारी
रविवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ की टीम एवं जिला पुलिस ने बेलाउर गांव निवासी इनामी बुटन चौधरी के घर में छापामारी की। इसमे पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं।
9 साल पहले भी एके-47 समेत पकड़ा गया था इनामी बुटन चौधरी
इनामी बुटन चौधरी बीडीसी सदस्य दीपक साह की हत्या एवं गोलीबारी समेत अन्य कांडों में फरार चल रहा है। उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
मालूम हो कि 9 साल पूर्व भी कुख्यात बुटन चौधरी समेत पांच को एके-47 समेत अन्य हथियारों के साथ पकड़ा गया था। पुलिस ने बेलाउर गांव में ही छापामारी कर उसे दबोचा था। लगातार दूसरी बार एके-47 से उसका कनेक्शन जुड़ा है।