Headlines
Loading...
प्रॉपर्टी विवाद में महिला की दर्दनाक मौत, आरोपी ने शराब पिलाकर मारा, शव जलाया और नदी में फेंका; 5 दिन बाद...

प्रॉपर्टी विवाद में महिला की दर्दनाक मौत, आरोपी ने शराब पिलाकर मारा, शव जलाया और नदी में फेंका; 5 दिन बाद...

लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की उसके प्रॉपर्टी डीलर दोस्त ने हत्या कर दी। इसके बाद शव को यमुना नदी में फेंक दिया। फिलहाल हत्या के आरोप में पुलिस प्रॉपर्टी डीलर और उसके एक अन्य दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों ने पूछताछ में जुर्म को कबूल लिया है।

जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अंजलि के पति की डेढ़ वर्ष पहले मौत हो गई. उसके दो छोटे बच्चे भी हैं. ऐसे में खर्च चलाने के लिए वह सिलाई का काम करती थी. इसी दौरान उसका परिचय शिवेंद्र उर्फ बाला नाम के प्रॉपर्टी डीलर से हुआ. जिसके बाद उसने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त से एक प्लॉट खरीदा. जिसके उसने किस्तों में 6 लाख रुपए दे दिए. लेकिन उसके नाम प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं हो पाई तो वह पैसे मांगने लगी।

                मृत महिला :: अंजलि

कई बार पैसे मांगने के बाद भी शिवेंद्र ने उसे पैसा नहीं दिया. इसी बीच 7 अप्रैल 2025 की शाम को शिवेंद्र ने महिला को अपने घर बुलाया. लेकिन पैसे देने के बजाय उसने दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद अपने दोस्त गौरव के साथ उसकी डेड बॉडी को ले जाकर यमुना नदी के पुल के नीचे फेंक दिया. अंजलि जब वापस नहीं लौटी तो उसकी बड़ी बहन ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी।

जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए ढूंढना शुरू किया तो उसकी स्कूटी एक नाले में जली हुई बरामद हुई. उसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर शिवेंद्र उर्फ बाला को पकड़ लिया और पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया. शिवेंद्र उर्फ बाला कि निशान देही पर एसडीआरएफ की टीम ने यमुना नदी में खोजबीन शुरू की तो कुछ किलोमीटर के बाद अंजलि का शव बरामद हुआ।

मृतक अंजलि की बड़ी बहन किरण ने बताया कि मेरी बहन ने शिवेंद्र उर्फ बाला से प्लॉट खरीदा था. उसने चार लाख रुपए भी ले लिए और फर्जी दस्तावेज बनाकर दे दिया व जमीन पर कब्जा नहीं करवाया. जब अंजलि ने इसकी शिकायत की तो वह लगातार झगड़ा भी करने लगा. इसके बाद शिवेंद्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सूचना शनिवार को मिली थी। पूरे मामले की जांच शुरू की गई तो राज खुल गया। जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म को कबूल कर लिया। दोनों की निशानदेही पर महिला का शव भी बरामद कर लिया गया है।