Headlines
Loading...
बहराइच में आज सुबह भीषण हादसा: ऑटो और बस की भिड़ंत, मौके पर मची अफरा-तफरी, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, 8 घायल...

बहराइच में आज सुबह भीषण हादसा: ऑटो और बस की भिड़ंत, मौके पर मची अफरा-तफरी, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, 8 घायल...

लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गोंडा-बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। इससे एक ही परिवार के छह लोग मौत के शिकार हो गए। तो वहीं आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और राहत कार्यों के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।

ऑटो और बस की भिड़ंत, मौके पर मची अफरा-तफरी

मृतकों और घायलों का संबंध हीरापुर गांव से है। ये गोंडा जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित है। बताया गया कि ये लोग ऑटो में सवार होकर पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव जा रहे थे। यहां वे एक रिश्तेदार के वलीमा समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ये सफर बेहद खुशियों से भरा हुआ था, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया।

हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेजने में मदद की। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें गंभीर इलाज की आवश्यकता है। वहीं, शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गोंडा-बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। इससे एक ही परिवार के छह लोग मौत के शिकार हो गए। तो वहीं आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत कार्यों के लिए पुलिस मौके पर पहुंची है।