केसरिया साफ़ा बांधे सड़क पर आए 80 हजार क्षत्रिय, छावनी बना सपाई रामजी सुमन का घर, लहराती तलवारें देखकर पुलिस बेबस...
लखनऊ, ब्यूरो। महाराणा सांगा को गद्दार कहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ क्षत्रिय समाज का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। करणी सेना की अगुवाई में आज आगरा में राणा सांगा की जयंती मनाई जा रही है। केसरिया साफा पहनकर 80 हजार के करीब लोग इस जयंती में शामिल होने पहुंचे हैं। आगरा के गढ़ी रामी में 50 बीघे में बड़ा सा पंडाल बनाया गया है। कहा जा रहा कि लगभग 3 लाख लोग पहुँच चुके हैं।
500 जगह बैरिकेडिंग
दोपहर 12:30 बजे पुलिस कार्यक्रम स्थल गढ़ी रामी पहुंची। यह देख कर करणी सेना के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और तलवारें और लाठियां लहराने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस को कार्यक्रम स्थल से जाना पड़ा। करणी सेना शाम पांच बजे के बाद सपा सांसद रामजी सुमन के घर की ओर कूच कर सकती है। उन्हें रोकने के लिए रास्ते में 500 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे गए हैं। 10 हजार पीएसी और पुलिस के जवान तैनात हैं। ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है।
छावनी बना रामजी का घर
रामजी लाल सुमन अपने घर पर ही हैं। उनके आवास को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 1000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। एक किलोमीटर का पूरा इलाका सील कर दिया गया है। मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। सपा सांसद ने अपनी निजी सुरक्षा के लिए 10 बाउंसर भी तैनात किए हैं।
21 मार्च को रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर हिन्दू गद्दार राणा सांगा के। बाबर की आलोचना तो करते हैं लेकिन राणा सांगा की नहीं। इस बयान से तूफान आ गये था और सुमन के घर पर तोड़फोड़ हो गई थी. पुलिस उसी बात को लेकर डरी हुई है कि अपने कार्यक्रम के बाद करणी सेना के लोग सपा नेता के घर की ओर मार्च करेंगे तो उन्हें कैसे रोका जाएगा?