Headlines
Loading...
मां करणी के उपासक ने वाराणसी में सपा नेता पर किया हमला, अखिलेश बोले-ये ध्वस्त कानून-व्यवस्था की निशानी...

मां करणी के उपासक ने वाराणसी में सपा नेता पर किया हमला, अखिलेश बोले-ये ध्वस्त कानून-व्यवस्था की निशानी...

वाराणसी जिला, ब्यूरो। राणा सांगा पर सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी के बाद उठे विरोध की आंच काशी तक आ पहुंची है। काशी विद्यापीठ के समीप आठ युवकों ने शनिवार को सपा नेता हरीश मिश्रा उर्फ 'बनारस वाले मिश्राजी' पर हमला किया। हरीश और उनके समर्थकों ने उनमें से दो युवकों की पकड़कर पीट दिया। हमलावरों ने अपने आप को मां करणी का उपासक बताया है। सिगरा पुलिस ने दोनों पक्ष पर केस दर्ज किया है। इसके विरोध में सपाजनों ने थाना घेरकर प्रदर्शन किया। वहीं वाराणसी में सपा नेता पर हमला हुए को लेकर सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

काशी विद्यापीठ के निकट ही हरीश मिश्रा का निवास है। दिन में करीब साढ़े तीन बजे आठ युवक पहुंचे और हरीश मिश्रा पर हमला कर दिया। पुराने बयान को लेकर धमकाने लगे। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग तथा हरीश के समर्थक जुट गए और युवकों को घेर लिया। इस दौरान छह युवक भाग निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक ने पास के ठेले से चाकू उठा लिया। इसके बाद लोगों ने दो को पकड़कर पीट दिया। मारपीट में हरीश मिश्रा और पांडेयपुर निवासी अविनाश मिश्रा तथा चितईपुर निवासी स्वास्तिक उपाध्याय लहुलूहान हो गए। हरीश के समर्थक दोनों को पकड़कर काशी विद्यापीठ पुलिस चौकी ले गए और जमकर हंगामा किया।

इसके बाद पुलिस सपा नेता तथा दोनों युवकों को लेकर सिगरा थाने पहुंची। तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इस बीच सूचना पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव 'लक्कड़', रीबू श्रीवास्तव, संदीप मिश्रा, विष्णु शर्मा समेत करीब 100 की संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंच गए। थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी., एसीपी चेतगंज गौरव कुमार पहुंचे। चेतगंज थाने की फोर्स भी बुला ली गई। एडीसीपी ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर ली गई है। दोनों पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हरीश मिश्रा समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पहले करणी सेना में बताया, बाद में मां करणी का उपासक

घटना के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए। इसमें एक वीडियो में एक युवक ने पहले खुद को करणी सेना से जुड़ा बताया था। बाद में वह और उसका साथी अपने आपको मां करणी का उपासक बताने लगे।
आरोपी बोला- हरीश मिश्रा से केवल पूछने आए थे

आरोपी अविनाश मिश्रा का कहना है हरीश मिश्रा के घर वह और उसका दोस्त स्वास्तिक ही आए थे। उनके साथ अन्य कोई नहीं था। पिछले दिनों हरीश मिश्रा ने राणा सांगा और मां करणी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बारे में पूछने के लिए आये थे। पूछताछ के दौरान हरीश मिश्रा और 10-12 अन्य ने हमला कर घायल कर दिया।

दो बार उग्र हुए सपाजन, पुलिस से झड़प भी

घटना के विरोध में थाने पर जुटे सपाजन दो बार उग्र हो गए। पहले थाने के गेट पर घेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने वहां से हटाया तो सुभाषचंद्र बोस पार्क पहुंच गए। वहां से करीब घंटे भर बाद वापस थाने आए। हरीश तिवारी पर भी मुकदमे की बात सुनकर उग्र हो गए। विरोध के दौरान पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक कार्यकर्ता को भी हिरासत में ले लिया।

5 अप्रैल को दिए बयान के बाद हमले की आशंका

हरीश मिश्रा ने दावा किया कि हमलावर करणी सेना से थे। बीते 5 अप्रैल को एक मीडिया चैनल को साक्षात्कार दिया था। इसमें उन्होंने आगरा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए करणी सेना को चुनौती दी थी। बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हरीश मिश्रा ने बताया कि करणी सेना के लोगों ने उसी को लेकर उनपर हमला किया है। असहले भी लिये थे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की निंदा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी घटना की कड़ी निंदा की। एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। कहा, 'समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता और 'बनारस वाले मिश्रा जी' के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया कातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था की निशानी है। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।'

हमलावरों पर रासुका-गैंगस्टर की मांग

आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने हरीश मिश्रा के हमलावरों पर रासुका तथा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की मांग की है। मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर घटना में शामिल सभी लोगों पर तत्काल रासुका और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की मांग के साथ ही हरीश मिश्रा की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की।