Headlines
Loading...
आज सुबह रसूलपुर नंदलाल गांव में बढ़ा तनाव, आंबेडकर और बुद्ध प्रतिमा तोड़ने का आरोप, कार्रवाई की मांग...

आज सुबह रसूलपुर नंदलाल गांव में बढ़ा तनाव, आंबेडकर और बुद्ध प्रतिमा तोड़ने का आरोप, कार्रवाई की मांग...

रौनापार थाना क्षेत्र के रसूलपुर नंदलाल गांव में 12 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया और दोनों महापुरुषों के अनुयाइयों में भारी रोष देखा गया। सूचना मिलते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। 

पुलिस प्रशासन भी तत्काल हरकत में आया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रौनापार थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल, सीओ सगड़ी शुभम तोदी, और नायब तहसीलदार संजय कुमार राय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महापुरुषों की नई प्रतिमाएं मंगवाकर स्थापित कराने का आश्वासन दिया और इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया। वहीं, बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।

पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस मौके पर बसपा के मंडल प्रभारी अरविंद कुमार गौतम, कर्मवीर भारती, रामविलास भास्कर, विजय प्रताप यादव, शैलेंद्र कुमार गौतम, अवनीश कुमार, धमदर्शी शोभनाथ और ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।