Headlines
Loading...
मिर्जापुर : राणा सांगा मामला, पुतला फूंकने वालों को ही फूंक देने वाले बयान ने पकड़ा तूल, सपा के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज...

मिर्जापुर : राणा सांगा मामला, पुतला फूंकने वालों को ही फूंक देने वाले बयान ने पकड़ा तूल, सपा के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज...

Mirzapur News: सपा के दो अध्यक्षों पर दर्ज होगा मुकदमा। करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एसपी से की मांग। पुतला फूंकने वालों को ही फूंक देने वाला बयान ने पकड़ा तूल। बयान से सपा बैकफुट पर नजर आ रही है, डंडा और झंडा वाला प्रदर्शन अब नहीं होगा?पदयात्रा ही निकालेंगे, डीएम से अनुमति के लिए सपा के जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन देकर अनुमति देने की मांग की है।

अखिलेश यादव के पुतले का दहन का किया था ऐलान

मिर्जापुर में करणी सेना के द्वारा राणा सांगा के अपमान से मर्माहत कार्यकर्ताओं ने सपा नेता अखिलेश यादव के पुतले का दहन का ऐलान किया था । जिस पर सपा नेताओं ने बड़ बोलापन दिखाते हुए कहा था कि अखिलेश का पुतला फूंकने वालों की हैसियत नहीं। अगर पुतला फूंकेंगे हम उनको फूंक देंगे। इस कथन पर करणी सेवा के दिलीप सिंह गहरवार ने सपा के पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर यादव सपा अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है ।

सपा के दो बड़े नेताओं पर मुकदमा दर्ज

समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेताओं पर जिले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और सपा के कद्दावर नेता शिव शंकर यादव पर मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज हुआ । करणी सेना की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। 

सपा के दोनों नेताओ ने 12 अप्रैल को करणी सेना द्वारा सपा कार्यालय के घेराव और सपा नेता अखिलेश यादव का पुतला फूंकने का ऐलान किया हैं। सपा के दोनो नेताओ ने कहा था कि सपा कार्यालय पर अगर किसी ने अखिलेश यादव का पुतला फूकेंगे तो हम लोग उनको फूंकने का काम करेंगे। करणी सेना के दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि बैठक के दौरान तय की गई तिथि के अनुसार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।