जौनपुर जिले में सरायख्वाजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध देशी शराब हुआ बरामद...
जिला, ब्यूरो। जौनपुर जिले में सरायख्वाजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध देशी शराब हुआ बरामद।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरायख्वाजा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 95 पाउच (प्रत्येक 50 एमएल) व एक प्लास्टिक की पिपिया में 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के निर्देशन में उप निरीक्षक ऋषिदेव यादव ने किया।
पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल शशिप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल विनय चौधरी और कांस्टेबल कृष्णानंद यादव मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश बिंद, पुत्र वासू, निवासी अब्बोपुर, कमला, पुत्र स्व. पुनर्वासी, निवासी पोरई खुर्द,श्यामदेव, पुत्र अच्छेलाल, निवासी अब्बोपुर, थाना खेतासराय शामिल है शामिल हैं।
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। इस बार भी उनके खिलाफ थाना सरायख्वाजा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।