भाजपा विधायक भड़कीं, बोलीं- पुलिस ने लूट मचा रखी है...महिला को जिंदा करके दिखाइये...
शाहजहांपुर के निगोही में जठिया गांव के पास रविवार शाम बाइक पर डंडा मारने से अनियंत्रित हुई बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत के बाद काफी हंगामा हुआ। सूचना पर तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने इंस्पेक्टर से कहा कि सहालग का सीजन चल रहा है। इसलिए चेकिंग करने के लिए मना किया है, लेकिन पुलिस ने लूट मचा रखी है। पुलिस ने डंडा मारा है तो अब महिला को जिंदा करिये। जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। डंडा मारने वाले को निलंबित कराया जाएगा।
बता दें कि खेतीबाड़ी करने वाले प्रदीप कुमार अपनी पत्नी अमरीशा देवी व बेटे किशन के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। निगोही से 14 किमी दूर पीलीभीत सीमा के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि चेकिंग के नाम पर सिपाही ने डंडा चलाया तो बाइक अनियंत्रित होने से अमरीशा सड़क पर गिर गई और पीछे से आए डंपर से बाइक टकराने के बाद सिर के ऊपर से पहिया निकल गया।
हादसे में अमरीशा की मौत हो गई। प्रदीप ने रोते हुए सिपाही द्वारा डंडा मारने की बात बताई तो लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। कुछ देर में शाहजहांपुर और पीलीभीत मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। समझाने आए दो दरोगा भी भीड़ की नाराजगी को देखकर कुछ बोल नहीं सके। सीओ सदर प्रयांक जैन और एसडीएम जीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लोगों ने डीएम को मौके पर आने की मांग रखी। कहा कि 50 लाख रुपये मुआवजा, पुलिस बल पर कार्रवाई की जाए।
वैकल्पिक मार्ग से निकाले गए वाहन
हादसे के बाद करीब पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। मृतका के परिजन के राजी नहीं होने पर पुलिस ने जैसे-तैसे मार्ग को डायवर्ट कर दिया था। इस बीच वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को निकाला गया है। रात साढे़ दस बजे तक दोनों ओर तीन-तीन किलोमीटर तक जाम लगा था।
जाम लगाने वालों पर रिपोर्ट दर्ज
रात में एडीएम व एसपी देहात मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने जबरन शव को हटवाया। मामले में जाम लगाने वाले 50 से 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें बताया कि जाम खुलवाने का प्रयास करने पर पुलिस के साथ गाली-गलौज कर अपमानित किया। सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए धक्का-मुक्की की गई। दरोगा लोकेश व कांस्टेबल मोहित भाटी को काफी चोटें आई है।