Headlines
Loading...
पहलगाम हमले के बाद गुजरात में आधी रात बड़ा ऐक्शन, आज सुबह तक सैकड़ों बांग्लादेशी दबोचे गए...

पहलगाम हमले के बाद गुजरात में आधी रात बड़ा ऐक्शन, आज सुबह तक सैकड़ों बांग्लादेशी दबोचे गए...

काश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गुजरात में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए आज पुलिस का बड़ा ऐक्शन देखने को मिला। गुजरात पुलिस ने शुक्रवार आधी रात को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान अहमदाबाद और सूरत शहरों से महज कुछ घंटों में ही 500 से ज्यादा विदेशियों को हिरासत में लिया है। 

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजयान ने बताया कि शनिवार सुबह 3:00 बजे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान 400 से अधिक संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर शरद सिंघल ने कहा कि गृहमंत्री, पुलिस कमिश्नर और डीजीपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक 2 FIR दर्ज की हैं। 127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और 77 को डिपोर्ट किया गया। हमें इनपुट मिले थे कि चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं। 

आज सुबह भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। हमने अब तक 457 लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ के बाद डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सूरत से 100 से ज्यादा बांग्लादेशी पकड़े

वहीं, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के डीसीपी राजदीप सिंह नकुम ने बताया कि सूरत शहर की एसओजी, डीसीबी, एएचटीयू, पीसीबी और पुलिस कर्मियों ने शुक्रवार रात एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए सभी लोग अवैध रूप से भारत में घुसे थे और फर्जी दस्तावेजों के साथ कई सालों से सूरत में रह रहे थे। डीसीपी ने कहा कि जांच के बाद इन सभी को बांग्लादेश भेजा जाएगा।