आज बरात की तैयारी में लगे युवक को प्रेमिका ने चौराहे पर चप्पलों से पीटा, दूसरी लड़की से शादी करने पर हुई खफा...
बारात की तैयारी में लगे युवक को प्रेमिका ने चौराहे पर चप्पलों से पीटा,-पति पत्नी की तरह साथ रहे चुके दोनों, थाने पहुंची महिला-दूसरी लड़की से शादी तय करने पर खफा, आज शाम सोमवार युवक की जानी है बरात।।
कानपुर देहात। मंगलपुर कस्बे में चौराहे पर रविवार को एक महिला ने गुस्से में एक युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। राहगीरों की भीड़ जुट गई। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक उसके साथ रिश्ते में रहा अब कहीं और शादी की बात कर रहा है।
डेरापुर संवाददाता के अनुसार गजनेर क्षेत्र की रहने वाली महिला एक का आरोप है कि मंगलपुर निवासी नितिन से उसकी वर्षों पुरानी पहचान है। वह पति-पत्नी की तरह साथ रह चुके हैं। महिला का आरोप है कि अब नितिन उसे छोड़कर किसी अन्य लड़की से शादी करने जा रहा है। इससे नाराज होकर उसने मंगलपुर चौराहे पर नितिन की चप्पलों से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
इसके बाद महिला थाने पहुंची और नितिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, नितिन ने महिला के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि वह दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। एक दोस्त के माध्यम से उस महिला के घर गया था। महिला ने उसके साथ जबरन नजदीकियां बनाईं और ब्लैकमेल करने लगी। युवक का यह भी कहना है कि महिला उससे उम्र में करीब 20 साल बड़ी है। नितिन की सोमवार को बारात जानी हैं। वह इसलिए मुझे परेशान कर रही है। पुलिस ने छानबीन के बाद कार्रवाई की बात कही है।