'अब जिस दुकान से समान खरीदें, उसे हनुमान चालीसा...', पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंत्री नितेश राणे की हिंदुओं से बड़ी अपील...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों (Pahalgam Terror Attack) ने जिस तरह धर्म पूछकर हिंदुओं को अपना निशाना बनाया था उसे लेकर पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा है। हर तरफ से एक ही मांग उठ रही है आतंकियों का जल्द से जल्द खात्मा। इधर केंद्र की मोदी सरकार भी अपने बेकसूर नागरिकों की आतंकियों द्वारा की गई बेरहमी से हत्या के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में जुटी है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे (Nitesh Rane) ने देश के हिंदुओं से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकानदार से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए।
मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हिंदू धर्म सभा (Hindu Dharma Sabha) की रैली को संबोधित करते हुए कहा, पहलगाम में हमें मारने से पहले उन्होंने हमारा धर्म पूछा। उन्होंने हिंदुओं से कलमा पढ़ने को कहा। अब हिंदुओं को भी साथ आना चाहिए। अब आप कुछ भी खरीदने से पहले दुकानदारों से उनका धर्म पूछिए। अगर वे हां कहें तो उनसे हनुमान चालीसा पढ़ने को कहिए।
सामान खरीदने से पहले दुकानदार से धर्म पूछें-नितेश राणे
रत्नागिरी जिले के दापोली शहर में हिंदू धर्म सभा में बोलते हुए राणे ने कहा, अब हिंदू संगठनों को आगे आना चाहिए और उन्हें इस तरह की मांग उठानी चाहिए। हिंदुओं को किसी भी दुकानदार से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए। दुकानदार को अगर हनुमान चालीसा नहीं आती है तो उससे सामान नहीं खरीदना चाहिए। अगर वे आपका धर्म पूछ रहे हैं और आपको मार रहे हैं, तो आपको भी कुछ खरीदने से पहले दुकानदार से उनका धर्म पूछना चाहिए।
हनुमान चालीस नहीं पढ़ने वालों को ये सजा
बीजेपी नेता ने यहां तक कह डाला कि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ दुकानदार अपना धर्म नहीं बताएं या अपनी आस्था के बारे में झूठ बोलें। इसलिए अगर वो कहें कि हिंदू हैं तो उन्हें हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) सुनाने के लिए कहें। अगर उन्हें हनुमान चालीसा नहीं आती तो उनसे कुछ भी न खरीदें।
22 अप्रैल को पहलगाम में क्या हुआ था?
बता दें कि मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के कायराना आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर गोली मारी। आतंकियों ने लोगों से कलमा पढ़ने को कहा लेकिन जब वो कलमा नहीं पढ़ पाए तो उन्हें गोली मार दी। इस आतंकी हमले के बाद से पूरे भारत में आक्रोश का माहौल है और पाकिस्तान से बदले की मांग उठ रही है।