Headlines
Loading...
सोनभद्र जिले में आज सुबह अपने ही घर के पीछे मिली युवक की लाश, शरीर पर थे चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका...

सोनभद्र जिले में आज सुबह अपने ही घर के पीछे मिली युवक की लाश, शरीर पर थे चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका...

UP Crime News: सोनभद्र के कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में निर्माणाधीन मकान के पीछे युवक का खून से लथपथ शव मिला। उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर युवक का शव फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान दिघुल गांव निवासी दिनेश उर्फ संतोष यादव (25) पुत्र प्रेमचंद यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, दिनेश मंगलवार शाम को घर से खाना खाने के बाद गांव में ही पुराने मकान से लगभग 500 मीटर दूर स्थित निर्माणाधीन मकान में सोने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

बुधवार सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। बड़े भाई आलोक यादव ने निर्माणाधीन मकान में जाकर देखा तो चारपाई के नीचे दिनेश का जूता और खूंटी पर उसकी शर्ट टंगी मिली। इधर-उधर तलाश करने के बाद जब मकान के पीछे नजर गई तो दिनेश पेट के बल अचेत पड़ा मिला।

पास जाकर देखने पर वह मृत पाया गया। परिजनों ने शव पर कई जगह चोट के निशान देखे हैं। उसके पेट और बांह पर गहरी चोटों के निशान पाए गए हैं। इस आधार पर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बड़े भाई आलोक यादव ने कहा कि दिनेश की हत्या कर शव को पीछे फेंका गया है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, अमवार चौकी इंचार्ज मक्खन लाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।