जौनपुर जिला में शातिर अपराधी अवैध असलहा, कारतूस संग हुआ गिरफ्तार, एस.पी.के आदेश पर हुई कारवाई...
जिला, ब्यूरो। जौनपुर जिले के थाना बदलापुर पुलिस ने आज सोमवार को शाहपुर गौशाला के पास से एक शातिर अपराधी को 312 बोर तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम वीरेंद्र प्रताप यादव है।
यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत हुई। इस कार्रवाई का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने किया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामसुदर मौर्य, हे.का. राममिलन सिंह, हे.का. अजय कुमार मिश्रा, हे.का. महेन्द्र कुमार यादव व का. इन्द्रराज विक्रमादित्य शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त वीरेंद्र प्रताप यादव पुत्र परमहंस यादव, निवासी मोलनापुर थाना बदलापुर (उम्र 32 वर्ष) के खिलाफ पूर्व में ही 9 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी, मारपीट, गाली-गलौज, गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
पुलिस ने अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 146/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।