गाजीपुर जिले में फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र द्वारा नौकरी पाने वाली महिला समेत तीन पर मुकदमा
जिला ब्यूरो, गाजीपुर। आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़ा और धांधली का खेल परत दर परत खुलने लगा है। एक तरफ जहां जांच से कारनामे में शामिल कर्मियों के होश उड़े हैं, वहीं फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र पर नौकरी पाने वाली महिला सहित तीन के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
जखनिया की बाल विकास परियोजना अधिकारी वीरू मणी ने भुड़कुड़ा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सुल्तानीपुर में रिक्त पद के लिए आवेदन आया था। इसमें संगीता पत्नी मुन्नीलाल यादव का मेरिट के आधार पर प्रथम स्थान पर चयन हुआ। जांच में पाया गया कि संगीता पत्नी मुन्नीलाल यादव ने किसी अन्य का मूल अभिलेख लगाकर आंगनबाड़ी भर्ती में नियुक्ति पाई गई है।
उन्होंने उच्चाधिकारियों को गुमराह करने, कूटरचित तरीके से फर्जी नियुक्ति लेने का काम किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। भुड़कुड़ा कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी की तहरीर पर संगीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
दुल्लहपुर : आंगनबाड़ी भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के जरिये नौकरी पाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही की पत्नी ने फर्जी आय प्रमाणपत्र लगाकर आंगनबाड़ी में नियुक्ति पा ली। जखनिया तहसील के सरायमनिकराज के लेखपाल राहुल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नसीरपुर मौजा ग्रामसभा जलालाबाद निवासी सरोज चौधरी पत्नी रविंद्र ने तहसील जखनिया से एक फर्जी बीपीएल आय प्रमाणपत्र बनाया।
जांच में पता चला कि उन्होंने न केवल अपनी वास्तविक आय छिपाई, बल्कि झूठा घोषणा पत्र भी भरा। खास बात यह रही कि सरोज के पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। इसके बावजूद उन्होंने बीपीएल श्रेणी का प्रमाणपत्र बनवाया। आय प्रमाणपत्र जारी कराने में जखनिया तहसील के कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैया राजभर और एक अज्ञात सीएससी संचालक की साजिश भी उजागर हुई।
सरोज चौधरी ने जिस प्रमाण पत्र के लिए रिपोर्ट लगाई, वह लेखपाल राहुल यादव की आईडी से भेजी गई। जबकि कभी भी उसकी जलालाबाद में पोस्टिंग नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि लेखपाल राहुल यादव की तहरीर पर सरोज चौधरी, कंप्यूटर ऑपरेटर कन्हैया राजभर और एक अज्ञात सीएससी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।