ग्वालियर के होटल में सेक्स रैकेट, ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिसकर्मी... एक हजार रुपये दिए तो सामने खड़ी कर दी लड़की...
ग्वालियर(Gwalior Sex Racket)। ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर के कैलाश विहार में देह व्यापार का अड्डा पकड़ा गया है। यहां के होटल हवेली इन गेस्ट हाउस में दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, मेरठ और अलग-अलग शहरों से सेक्स वर्कर को बुलवाकर अनैतिक काम कराया जा रहा था। ग्राहकों को लाने का काम खुद होटल संचालक दीपक शर्मा करता था।
सौदा नेपाल की महिला एजेंट करती थी। रुपया मिलते ही ग्राहक को सेक्स वर्कर पेश कर दी जाती थी। इस मामले में पुलिस (Undercover Police) ने दो ग्राहकों को संदिग्ध अवस्था में होटल के कमरों से पकड़ा। संचालक भाग निकला।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने होटल संचालक दीपक शर्मा और ग्राहक नितिन वर्मा निवासी न्यू विवेक नगर, सौरभ वर्मा निवासी इंद्रमणि नगर सहित नेपाल के चितवन से आई महिला एजेंट अनीता सुनार पर एफआईआर दर्ज की है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
सीएसपी यूनिवर्सिटी हिना खान को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस होटल में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित (Gwalior Hotel Raid) हो रही हैं। क्षेत्रवासियों ने भी शिकायत की थी। इसके बाद सीएसपी हिना खान ने पूरा ऑपरेशन तैयार किया। इसमें बिजौली थाना प्रभारी प्रीति भार्गव, महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर और इनके थानों की फोर्स को बुलवाया।
रात 12 बजे यूनिवर्सिटी थाने में ही पूरी फोर्स की ब्रीफिंग की। यूनिवर्सिटी थाने की टीम भी साथ थी। इसके बाद रात 2.22 बजे यहां छापा मारकर अनैतिक काम में लिप्त लोगों को पकड़ा गया।
सात सेक्स वर्कर पकड़ीं, बोली- पैसों की जरूरत थी इसलिए यह काम करने लगे
यहां से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, वर्धमान जिले की रहने वाली तीन सेक्स वर्कर, चंडीगढ़ की दो, उप्र के मेरठ और शाहरमपुर की दो सेक्स वर्कर पकड़ी गईं। इनसे पूछताछ की गई तो बोलीं कि वह बेहद गरीब हैं। दिल्ली के एक एजेंट के जरिये दीपक शर्मा से संपर्क हुआ।
यहां नौकरी के लिए लाया गया था, लेकिन यहां दीपक शर्मा और महिला एजेंट अनीता सुनार ने कहा कि यहां तो यही काम मिलेगा। धन की जरूरत थी, इसलिए यह काम भी करना शुरू कर दिया।
होटल किसी और का, किराये पर लिया था
पड़ताल में सामने आया है कि जिस भवन में यह होटल चल रहा था, यह अमन मावई का है। दीपक शर्मा ने इसे किराये पर लिया था। अभी भवन मालिक को आरोपित नहीं बनाया गया है।
700 रुपये मिलते थे, एक हजार से 1500 में होता था सौदा
यहां सेक्स वर्कर को 700 रुपये प्रति ग्राहक के हिसाब से मिलते थे, जबकि सौदा एक हजार रुपये से लेकर 1500 रुपये में होता था। सेक्स वर्कर से खाने, पीने के पानी तक का खर्च यह लोग ले लेते थे।
इस तरह अंडरकवर पुलिसकर्मी ने खोला सेक्स रैकेट का राज
देह व्यापार के अड्डे को पकड़ने के लिए पुलिस ने बाकायदा स्टिंग ऑपेरशन किया। यहां पहले तो दो दिन तक सीएसपी खान ने अपनी टीम से पड़ताल कराई। यहां अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद हवलदार को 500 रुपये के दो नोट देकर ग्राहक बनाकर भेजा गया।
होटल के रिसेप्शन पर नेपाल से आई एजेंट बैठी थी। उसने मोबाइल में एल्बम दिखाई। एक हजार रुपये में सौदा तय हो गया। हवलदार ने रुपये दिए और इसके बाद एजेंट ने युवती को पेश कर दिया। हवलदार ने मोबाइल से मैसेज भेजा और कुछ ही देर में यहां टीम पहुंच गई। दो ग्राहकों को तो कमरे से ही पकड़ लिया गया।
संचालक कहता था-मेरी सब जगह सेटिंग है, जो करना है खुलकर करो
इस मामले में जब पूछताछ की गई तो महिला एजेंट ने बताया कि दीपक शर्मा कहता था, उसकी सब जगह सेटिंग है। वह सब जगह रुपये बांटता है। इसलिए जो करना है खुलकर करो। यहां कोई नहीं आएगा। अब वह किसे रुपया बांटता था, यह भी बड़ा सवाल है।