मेरठ में गैंगवार, बीच-बाजार ताबड़तोड़ फायरिंग से हुई दहशत, गोली मारकर बेटे के हत्यारोपित की कर दी हत्या...
जिला ब्यूरो, मेरठ। तीरथ सिंह हत्याकांड का बदला लेने के लिए गांव लतीफपुर के बाहरी छोर पर बाजार में गैंगवार हो गई। तीरथ के पिता प्रभु सिंह ने जमानत पर छूटकर आए तीरथ के हत्यारोपित परमजीत की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली परमजीत के साथी गुरमुख की पीठ पर लगी। परमजीत द्वारा चलाई गोली प्रभु सिंह के कूल्हे में लगी। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को उपचार चल रहा है।
गांव किशनपुर निवासी सिंधी सरदार तीरथ सिंह उर्फ तिहरी की छह जनवरी 2024 को गुरुद्वारा श्री थल्ली साहिब परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में परमजीत सिंह उर्फ गुल्ला निवासी गांव लतीफपुर समेत छह आरोपित जेल गए थे। अक्टूबर 2024 में परमजीत जमानत पर जेल से छूट गया था। तब से वह दिल्ली में रह रहा था। परमजीत सोमवार को अपने घर पहुंचा था।
बुधवार शाम को वह गांव के बाजार में गुरमुख के साथ मछली के पकोड़े खा रहा था। करीब पांच बजे प्रभु सिंह साइकिल पर सब्जी खरीदने के बहाने बाजार में पहुंचा।
बाजार में परमजीत की गोली मारकर हत्या
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि प्रभु सिंह ने परमजीत के सीने में गोली मार दी। दूसरी गोली गुरमुख की पीठ में लगी। परमजीत ने भी तमंचे से प्रभु सिंह पर फायर किया। चिकित्सकों ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया। परमजीत के परिवार ने प्रभु सिंह और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
प्रभु सिंह का कहना है कि वह सब्जी खरीदने जा रहा था उसी समय परमजीत ने पहले गोली चलाई। एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि दोनों तरफ से फायरिंग में हत्यारोपित परमजीत की हत्या कर दी गई। उसके साथी और दूसरे पक्ष के प्रभु सिंह को भी गोली लगी है। पुलिस जांच कर रही है।
लतीफपुर के बाहरी छोर स्थित बाजार में गैंगवार की घटना हस्तिनापुर पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। हत्यारोपित परमजीत उर्फ गुल्ला के सोमवार को गांव में आने के बाद से ही उसकी हत्या की पटकथा रची जा रही थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। परमजीत की पत्नी पहले ही प्रधान दिलदार पर हत्या करने की आशंका जता चुकी थी। इसी डर के चलते जमानत पर छूटने के बाद भी परमजीत गांव में नहीं आया था।
उसके परिवार का आरोप है कि दिलदार ने ही प्रभु सिंह के साथ मिलकर परमजीत की हत्या कराई है। छह जनवरी को किशनपुर में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री थल्ली साहिब के परिसर में अलाव के सामने बैठे किसान तीरथ सिंह उर्फ तिहरी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।