काशी दशाश्वमेध घाट शीतला दरबार में भोजपुरी सम्राट भरतशर्मा व्यास और नंदू मिश्रा ने किया मां शीतला का मधुर स्वरों से श्रृंगार...
वाराणसी जिला, ब्यूरो। अपने मधुर स्वरों से मां शीतला का पाँव पखार श्रृंगार भोजपुरी भजन सम्राट भरत शर्मा व्यास और नंदू मिश्रा ने उपस्थित काशी के भक्तजनों के बीच "शीतला मैया काशी वाली, लाले रंग मंदिर बा..लाले रंग झंडवा" सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर भजनों की अमृतवर्षा की। संगीत समारोह के अंतिम निशा में कई कलाकारों ने माता दरबार में हाजिरी लगाई।
दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्धपीठ श्री बड़ी शीतला धाम में चल रही पांच दिवसीय शीतला महोत्सव के पांचवीं निशा में भरत शर्मा व्यास ने माता दरबार में पूर्वी, छपरहिया, चैती, दुगुन, चौगुन, छगुन में भजनों को स्वर दिया। चर्चित गीत निमिया के डार मैया... सुनाया तो सभी मां की भक्ति मगन हो गए। काली माई बाड़ी मोरा गांव... आदि गीतों को सुनाकर मां का वंदन किया।
गोरखपुर के प्रख्यात भजन गायक नंदू मिश्रा ने देर रात माता को नमन किया। गणपति रखो मेरी लाज..., काशी वाली शीतला मां से प्यार हो गया..., आओ ज्वाला माई आओ माई ज्वाला... आदि देवी गीतों से हाजिरी लगाई।
संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संचालन में दिलीप शंकर ने अपने साथियों के साथ शहनाई से राजश्री की धुन बजाई। चैती और पचरा बजाया। गणेश व मोहनलाल ने शहनाई पर, राजेंद्र ने दुक्कड़ पर और तबला पर राजेश ने संगत की। आकाशवाणी के उप निदेशक राजेश गौतम ने बांसुरी से राग यमन में अलाप, जोड़, झाला, ठुमरी की धुन बजाकर देवी भक्तों का मनमोह लिया।
शिप्रा घोष, मनस्वी गुप्ता, धनश्री अन्वी ने कथक से शिव स्तुति की। इसके बाद अदिति शर्मा व सिद्धि कस्तूरी ने गणपति की आराधना की। विकास मिश्रा ने अबहिन हम पैदल बानी फॉर्च्यूनर पर माई घुमाई हो..., अंशिका सिंह ने लाले रंग मंदिरवा बा लाले रंग झंडवा..., सरस्वती कृष्णमूर्ति ने शीतला मैया के बड़ी कहानी महिमा कितना बखानी..., जौनपुर के अवधेश पाठक ने भजन सुनाया।
बक्सर के विनय मिश्रा, सुल्तानपुर के राजेश तिवारी, प्रयागराज के अरुण सिंह, जय पांडेय ने भी देर रात माता दरबार में हाजिरी लगाई। पं. महंत पं शिवप्रसाद पांडेय ने कलाकारों को चुनरी व प्रसाद देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व माता का शृंगार हुआ।
पं. महंत पं शिवप्रसाद पांडेय पं पुरुषोत्तम पांडेय ने पंचामृत स्नान कराकर षोडशोपचार विधि से पूजन कराया। आरती पं. अविनाश पांडेय ने किया।