बड़ी बेटी से दुष्कर्म, बेटे की हत्या...पीड़ित मां का दर्द सुन महिला आयोग अध्यक्ष ने लगाई पुलिस को फटकार..कारवाई करने को कहा...
लखनऊ ब्यूरो। मेरी नाबालिग बड़ी बेटी से प्रधान और उसके रिश्तेदारों ने दुष्कर्म किया। गवाही से चार दिन पहले नाबालिग बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटे की हत्या में चश्मदीद गवाह छोटी बेटी को दबंगों ने अपहरण कर बेच दिया। बेटी देने के बदले 20 लाख रुपये मांग रहे हैं। हमें गांव से निकाल दिया है। यह आरोप लगाते हुए माता-पिता फूट-फूटकर रोने लगे। मौका था सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई का।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार के आंसू पोंछे। फिर इंस्पेक्टर खेरागढ़ को फोन लगाया। अध्यक्ष ने इंस्पेक्टर से कहा मैं अभी इस परिवार को आपके पास भेज रही हूं। इस परिवार की मदद करो और लड़की को तुरंत खोजो। लापरवाही पर खेरागढ़ पुलिस को फटकार भी लगाई। खेरागढ़ थाना क्षेत्र की पीड़ित मां ने बताया कि मेरे खेत पर प्रधान की नीयत खराब हो गई है। मेरी दो बेटी व दो बेटे थे। बड़ी नाबालिग बेटी के साथ प्रधान पुत्र ने रिश्तेदार युवकों संग दुष्कर्म किया।
सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला मेरा नाबालिग बेटा गवाह था। मुकदमा में गवाही से 4 दिन पहले उसकी हत्या कर दी गई। हत्या में छोटी नाबालिग बेटी गवाह थी। 2 दिसंबर 2024 को उसका अपहरण कर उसे बेच दिया। प्रधान ने पुलिस के साथ मिलकर मेरे भाई को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दिया।
खेरागढ़ थाने में सुनवाई नहीं हो रही। उल्टा, हमें ही पुलिस परेशान कर रही है। बेटी वापस कराने के नाम पर प्रधान 20 लाख रुपये और केस वापस लेने का दबाव डाल रहा है। आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान से पीड़ित परिवार ने गांव में दोबारा बसाए जाने और प्रधान से बेटी को वापस दिलाने की गुहार लगाई।