Headlines
Loading...
वाराणसी सिंधौरा रोड पर बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने चाय-पान विक्रेता को मारी गोली...

वाराणसी सिंधौरा रोड पर बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने चाय-पान विक्रेता को मारी गोली...

वाराणसी जिला ब्यूरो। सिंधोरा थाना क्षेत्र के मरुई में 55 वर्षीय चाय-पान विक्रेता सुरेंद्र मौर्य को बाइक सवार बदमाशों ने रविवार रात लगभग आठ बजे गोली मारी दी। संयोग से गोली उसके हाथ में लगी इससे पूरे मरूई बाजार में दहशत फैल गई। आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गईं। 

मरुई निवासी सुरेंद्र मौर्य घर से 50 मीटर दूर सिंधोरा - भोजूबीर मार्ग पर मरुई बाजार में चाय - पान की दुकान चलाते हैं। सुबह - शाम ग्राहकों की भीड़ रहती है। रात आठ बजे वह दुकान पर अकेले बैठे थे तभी एक ग्राहक आया और उन्होंने उसे कुछ सामान दिया। ज्यों ही ग्राहक आगे बढ़ा तभी सिंधोरा की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके दुकान के सामने रुके। इसी दौरान स्टार्ट बाइक से एक युवक उतरा और उनके पास पहुंच कर गाली देते हुए गोली चला दी, और बाइक पर बैठ कर भोजूबीर की तरफ भाग निकला। संयोग से गोली दुकानदार के बाएं हाथ की अंगुली में लगी। इससे अंगुली फट गई। सूचना पर पहुंची सिंधोरा पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद उपचार के लिए अस्पताल ले गई। डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भी मौके पर पहुंचे। 

सिंधोरा थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना का कारण जानने के प्रयास किया जा रहा है। आरोपितों के तलाश में टीम गठित की गई है। बदमाशों के हुलिया के आधार पर उन्हें चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं आसपास के लोगों ने दबी जुबान से बताया कि एक बदमाश को लोग पहचान गए लेकिन भयवश नाम लेने से बचते रहे। पीडि़त ने भी किसी का नाम-पहचान बताने से इन्कार कर दिया।