आज मेरठ में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, पेट में तीन गोलियां लगने के बाद भी बोला- बाबर, कल्लू और जुनैद थे...
बड़ी खबर :: मेरठ जिले में साड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत किदवईनगर के ताज पैलेस के पास पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने शाहवेज को गोली मार दी। जानलेवा हमले में उसके पेट में तीन गोलियां लगीं। उसे गंभीर अवस्था में गढ़ रोड स्थित आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भूमिया का पुल निवासी शाहवेज पुत्र सगीर ने बताया कि उसकी बाबर, कल्लू, जुनैद समेत 8-10 लड़कों ने पुरानी रंजिश चल रही है। ये लोग उसके घर के आसपास के ही रहने वाले हैं।
आज शुक्रवार शाम इन्हीं आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उसके पेट में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने आकर शाहवेज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर CO कोतवाली आशुतोष कुमार और लिसाड़ी गेट थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
सीओ आशुतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी चल रही है। इसी के चलते एक पक्ष के लोगों ने हमला करके शाहवेज को गोलियां मारी हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।