राजस्थान जोधपुर से पाकिस्तान की मदद कर रहा था ये शख्स.. पुलिस के हाथ लगा ये सीक्रेट प्लान...
जोधपुर, राजस्थान। पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में 26 बेकसूर लोगों की बर्बरता पूर्वक हत्याओं के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी माहौल में इंडियन आर्मी से लेकर लोकल पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन सभी लगातार हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
इसी बीच राजस्थान के जोधपुर जिले में एक युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुई है। जो "गजवा ए हिंद"के सपने को पूरा करने के लिए पाकिस्तानी फौज की मदद लेने को भी तैयार है। अब पुलिस ने मामला दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है।
जाहिद मलिक ने इंस्टाग्राम शेयर की थी स्टोरी
जोधपुर के रहने वाले जाहिद मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। जिसमें उसने लिखा था कि मुसलमान की फौज गजवा ए हिंद कर जल्द ही हिंदुस्तान को कैप्चर करने जा रही है। इसके साथ ही लिखा था कि इंशाल्लाह कमिंग सून। यह पोस्ट वायरल होने के बाद जब लोगों तक पहुंची तो उन्हीं में से हरीश डाबी ने इस पर ऐतराज़ बताया है।
उन्होंने युवक के खिलाफ खांडा फलसा थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि युवक जाहिद मलिक के द्वारा इंस्टाग्राम पर इस तरह की पोस्ट करके माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में उसे गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
जोधपुर पुलिस ने तनाव के बीच लोगों की एक ही अपील
इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद अब जांच की जाएगी। मौजूदा हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं करें। जिससे कि माहौल खराब हो। यदि कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
सोशल मीडिया के लिए जारी की सरकार ने एडवाइजरी
बता दें कि वर्तमान समय में पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया के संबंध में अलग से एडवाइजरी जारी की गई है। यदि कोई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या भड़काऊ मैसेज वायरल करता है तो पुलिस उसका पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करती है। इसके लिए पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर निगरानी के लिए टीम भी बनाई हुई है।