Headlines
प्रयागराज ::माफिया अतीक के करीबी समेत पांच की गाड़ी फिर सीज, 'ऑपरेशन हंटर' से पुलिस ने कसा शिकंजा...

प्रयागराज ::माफिया अतीक के करीबी समेत पांच की गाड़ी फिर सीज, 'ऑपरेशन हंटर' से पुलिस ने कसा शिकंजा...


ब्यूरो, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद से जुड़े पांच लोगों को पुलिस ने बड़ा झटका दिया है, उनकी गाड़ियां जब्त कर ली गई हैं। ये कार्रवाई ऑपरेशन हंटर के अंतर्गत की गई है। सभी जब्त किए गए वाहनों को पूरामुफ्ती थाने में सुरक्षित रखा गया है, और पुलिस उनके मालिकों की गतिविधियों पर नजर रख रही है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

लग्जरी गाड़ियों पर कार्रवाई 

इन जब्त की गई कुछ महंगी गाड़ियों पर काली फिल्म लगी हुई थी, और कुछ में हूटर भी लगे थे। इसके अलावा, कई गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी नहीं थे, जबकि उन्हें शोरूम से निकले हुए काफी समय हो चुका है।

हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की नज़र वाहनों पर कार्रवाई के साथ-साथ, पुलिस हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर भी दस्तक दे रही है और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस अपराधियों पर लगातार दबाव बना रही है। 

सिविल लाइंस बस अड्डे पर डग्गामार बसों के न हटने पर विरोध प्रदर्शन के बाद कार्रवाई करते परिवहन निगम, परिवहन विभाग के अधिकारी..सौ. विभाग।

ऑपरेशन हंटर अपराधियों पर शिकंजा 

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ माफिया अतीक गिरोह से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन हंटर शुरू किया है।

विशेष टीम का गठन इसके लिए एसओजी, सर्विलांस और अन्य थानों के तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की 10 टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें गांवों से लेकर शहरों तक सक्रिय अपराधियों की खोज में लगातार अभियान चला रही हैं।
 

छापेमारी और जांच अभियान 

शनिवार को पुलिस ने सल्लापुर, हटवा, करेली, कसारी-मसारी, मरियाडीह, बेली समेत कई इलाकों में छापेमारी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की। इस दौरान, नियमों का उल्लंघन करने वाली पांच गाड़ियों को जब्त किया गया।

कार्रवाई जारी रहेगी 

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने कहा कि ऑपरेशन हंटर के तहत आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके।

Related Articles