वाराणसी::बुजुर्ग महिला को लेने पहुंचे बेटी दामाद को फटकारने के बाद डॉ ने माफीनामा लिखवाया; सन्डे को मणिकर्णिका घाट पर छोड़ भागे थे...
वाराणसी जिला, ब्यूरो। भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन मणिकर्णिका घाट पर एक वृद्ध महिला लावारिस हाल में मिली थी, जिसे स्वास्थ्य लाभ के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती कराया गया था। महिला की बेटी दामाद उसे यहां छोड़कर चले गए थे। तभी एक समाजसेवी अमन कबीर नाम का शख्स उस वृद्ध महिला से उसका नाम, पता सबकुछ पूछने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
समाजसेवी अमन कबीर ने बताया कि महिला का नाम इंद्रावती है। सोशल मीडिया और मीडिया में चली खबरों के बाद महिला की बेटी और दामाद अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि यह काफी दिनों से काशी या महाकाल पहुंचाने की बात कह रही थी, इसलिए हम इन्हें यहां छोड़ दिए। इस पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें फटकार लगाई।
वहीं, बेटा आदर्श सिंह ने बताया कि हम मां को तकलीफ में नहीं देख पा रहे थे। ससुर की मौत के बाद वह काफी अकेली पड़ गई थीं। उनकी सेवा भी हम कर रहे थे। दो-चार दिन से वह किसी धार्मिक स्थल पर छोड़ जाने की जिद कर रही थीं।
बेटी और दामाद के ये शब्द सुनते ही चिकित्सकों ने उनसे कहा कि अब ये सफाई नहीं चलेगी। आप लोग गारंटी दें कि घर ले जाने के बाद इनका अच्छे से ख्याल रखेंगे। मौके पर पुलिस भी रही।
बता दें कि बीते रविवार को बुजुर्ग महिला को मणिकर्णिका घाट से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। समाजसेवी अमन कबीर ने कहा था कि महिला के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंपा जायेगा।
और बुधवार को महिला के बेटी-दामाद आएं और सबके सामने लिखित में माफी मांगी की अब ऐसा नहीं करेंगे।