BREAKING: यूपी के कुशीनगर में शादी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 6 की मौत,2 हुए घायल...
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां शादी समारोह से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पडरौना नौरंगिया मार्ग के भुजौली चौराहे पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, कार में आठ लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि ग्राइंडर मशीन से काटकर कार में फंसे लोगों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के समीप रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार सभी लोग पडरौना से पिपरा की तरफ जा रहे थे।
ग्राइंडर मशीन से काटकर कार में फंसे लोगों को निकाला गया
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया और सड़कों पर जाम लग गया। हादसा इतना भीषण था कि करीब एक घंटे प्रयास के बाद गैस कटर से गाड़ी के कुछ हिस्से को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।
कुशीनगर SP संतोष कुमार मिश्र ने मीडिया को बताया कि सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर है। कुशीनगर हादसे पर CM योगी ने संवेदना जताई है। घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।