Headlines
Loading...
प्रयागराज में व्यापारी रवि केशरवानी की कार पर बाइक सवार बदमाशों ने फेंका बम, CCTVफुटेज में आया सामने, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी...

प्रयागराज में व्यापारी रवि केशरवानी की कार पर बाइक सवार बदमाशों ने फेंका बम, CCTVफुटेज में आया सामने, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी...


जिला, ब्यूरो। प्रयागराज में बीती रात नारी बारी में चाकघाट के रहने वाले व्यापारी रवि केशरवानी अपने दो दोस्तों विक्की केशरवानी, वेद द्विवेदी के साथ निमंत्रण पर जा रहे थे। तभी रवि केशरवानी अपने जीजा राकेश केशरवानी को भी साथ में लेने उसके घर जैसे ही पहुंचें ही थे कि, मोटर साइकिल से दो बदमाशों ने उनकी कार पर बम से हमला कर दिया, और तेजी से भाग गए।

इससे रवि केशरवानी पुत्र स्व देवदास निवासी चाक घाट व उनके मित्र वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल प्रयागराज ले जाया गया।

आला अधिकारियों को सूचित किया गया 

लोगो ने घटना की जानकारी नारी बारी चौकी को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सिपाहियों ने हालत को देखने के बाद तत्काल आला अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद एसीपी बारा मौके पर पहुंचे घटना की जांच शुरू की। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। लेकिन जिस दुस्साहसिक ढंग से ये हमला किया गया माना जा रहा है कि इसके पीछे अपराधियों का कोई गिरोह हो सकता है।

कार सवार लोग अलर्ट हो गए

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक कार सड़क के किनारे रुकती है। वहीं दूसरी तरफ से आ रही एक बाइक पर दो युवक सवार हैं। वे कार के पीछे की ओर कुछ फेंकते हैं। एकदम से कार में आग लग जाती है, आग आगे की ओर पहुंचती है। इससे पहले ही कार में सवार लोग अलर्ट हो गए। वे बाहर की ओर भागे, उन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई।