Headlines
Loading...
Chandauli News: एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित...

Chandauli News: एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित...

चंदौली जिला, ब्यूरो। चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए अवैध कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों पर लगातार कार्यवाही का दौर जारी है। अवैध कार्य में संलिप्त चार पुलिसकर्मी सहित कार्य में लापरवाही पर एक दरोगा और एक होमगार्ड के ऊपर कार्यवाही पुलिस अधीक्षक ने किया है।

बता दें कि चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे जब से जिले की कमान संभाले है तब से लगातार गलत कार्यों में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करते रहे है।उनके कार्यशैली से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं । 

जिसका एक नज़ारा आज भी देखने को मिला। गौ तस्करी में सलिंप्त तथा अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी जो पीआरबी 112 में तैनात है, इसके साथ साथ एक होमगार्ड के खिलाफ भी कार्यवाही किया है।

आपको बता दे कि चंदौली के पास अधीक्षक पुलिसिंग व्यवस्था को ठीक रखने के लिए बलुआ थाने एक उपनिरीक्षक को लूट के मामले में खुलासा नहीं करने तथा लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया है। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मीडिया को बताया कि 17 मार्च को हुई लूट के मामले में खुलासा करने में लापरवाही बरतने वाले दरोगा तथा गौ तस्करी में सलिंप्त पुलिसकर्मी जिसमें धर्मेंद्र ,जितेंद्र तथा रामनिवास यादव सहित एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है तथा एक होमगार्ड को उसके विभाग में विधि कार्यवाही के लिए लिखा गया है। 

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुलिसकर्मी अब भी अपनी हरकतों में सुधार नहीं करेंगे तो ऐसे ही उनके खिलाफ कार्यवाही होती रहेगी ।