CMO ऑफिस घोटाला :: 10 रुपये वाला पेन 95 में खरीदा, स्टेशनरी के नाम पर हुई करोड़ों की लूट पूर्व CMO ने उड़ाया सरकारी पैसा...
UP Shahjahanpur health department scam: शाहजहांपुर के स्वास्थ्य विभाग में एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जो हर किसी को चौंका कर रख दिया है। पूर्व सीएमओ डॉ. आरके गौतम के कार्यकाल में स्टेशनरी और उपकरणों की खरीद में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं।
यह घोटाला अब जांच के घेरे में है और जिला प्रशासन द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है।
पेन की कीमत 10 रुपये, खरीदी 95 रुपये में!
जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 रुपये की कीमत वाला पेन 95 रुपये में खरीदा गया और इस मद में साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक का गबन हुआ। राइटिंग पैड और फोल्डर की खरीद में भी इतनी ही राशि खर्च की गई।
इसके अलावा, एक चार्ट पेपर 116 रुपये में खरीदा गया, जिस पर सवा चार लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए गए।
इसी तरह पेंसिल, रबड़ और शार्पनर की खरीद में 19 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया है। इन अनियमितताओं ने स्वास्थ्य विभाग को सवालों के घेरे में डाल दिया है।