Headlines
Loading...
आज DCP काशी जोन गौरव बंसवाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने परेड कोठी स्थित होटलों, गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं में की चेकिंग अभियान..

आज DCP काशी जोन गौरव बंसवाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने परेड कोठी स्थित होटलों, गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं में की चेकिंग अभियान..

ब्यूरो, वाराणसी, 16 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सख्त हिदायत के बाद वाराणसी पुलिस सामूहिक दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, बुधवार को डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने कैंट रेलवे स्टेशन के सामने परेड कोठी स्थित होटलों, गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं में अचानक चेकिंग अभियान चलाया, जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया। 

देह व्यापार की शिकायतों के मद्देनजर की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीमों ने विभिन्न होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। डीसीपी काशी जोन ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने होटलों के आगंतुक रजिस्टर की गहन जांच की और संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दिया जाए। 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की औचक चेकिंग जारी रहेगी और होटलों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस निरस्तीकरण भी शामिल है।

इस अभियान में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार, चेतगंज और सिगरा थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही। आज बुधवार को डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने कैंट रेलवे स्टेशन के सामने परेड कोठी स्थित होटलों, गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं में अचानक चेकिंग अभियान चलाया।