Headlines
Loading...
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, क्वेटा में IED ब्लास्ट में मारे गए 10 पाक जवान...

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, क्वेटा में IED ब्लास्ट में मारे गए 10 पाक जवान...

ANI। शुक्रवार (25 अप्रैल) को बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला हुआ है. यहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया कि उसने क्वेटा के पास मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर हमला कर 10 सैनिकों को मार डाला.BLA के अनुसार, यह हमला रिमोट-कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए किया गया, जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

लंबे समय से ये इलाका बलूच विद्रोहियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है. इस हमले को लेकर फिलहाल पाकिस्तानी आर्मी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बलूच आर्मी पिछले कई सालों से बलूचिस्तान की आजादी की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

BLA के प्रवक्ता जियांद बलोच ने बयान जारी कर कहा, "हमारे हमले कब्जाधारी सेना के खिलाफ पूरी ताकत से जारी रहेंगे." उन्होंने अपने बयान में लिखा कि पाकिस्तानी सेना के काफिले पर एक रिमोट-कंट्रोल IED से हमला किया गया, इस हमले में दुश्मन की एक गाड़ी पूरी तरह तबाह हो गई और उसमें सवार सभी 10 सैनिक मारे गए. मारे गए सैनिकों में सूबेदार शहज़ाद अमीन, नायब सूबेदार अब्बास, सिपाही खलील, सिपाही जाहिद, सिपाही खुर्रम सलीम और अन्य शामिल हैं।

क्या है BLA?

बलूच लिबरेशन आर्मी का गठन 1970 के दशक में हुआ था लेकिन बीच में ये संगठन कुछ समय के लिए बंद हो गया था. साल 2000 में उसने खुद को एक बार फिर खड़ा किया. बलूचिस्तान में कई लोगों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद वे एक अलग देश होकर रहना चाहते थे, लेकिन बिना उनकी मर्जी से उन्हें पाकिस्तान में शामिल कर लिया गया था. बलूच लिबरेशन आर्मी लगातार आजादी की मांग कर रही है और पाकिस्तानी सेना पर हमले कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएलए में 6000 से ज्यादा लड़ाके शामिल हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी मानी जाती है।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दिया बड़ा बयान

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा पाकिस्तानी सेना पर किए गए हमले को लेकर बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "बलूची ने पाकिस्तान सेना को ठिकाने लगाया. पाकिस्तान अब हमारे टुकड़े टुच्चे गैंग की तरह टुकड़े टुकड़े हो जाएगा।