Headlines
Loading...
जौनपुर के रहने वाले IPS सूरज राय बने बागपत के पुलिस अधीक्षक, जानिए इनके बारे में...

जौनपुर के रहने वाले IPS सूरज राय बने बागपत के पुलिस अधीक्षक, जानिए इनके बारे में...


जिला जौनपुर/बागपत। जौनपुर जिला मुफ्तीगंज ब्लॉक पेसारा गाँव निवासी IPS सूरज रॉय को बागपत जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सूरज रॉय को बागपत जिले में पहली पोस्टिंग मिलने पर ग्राम वासियों, परिजनों के साथ जनपद वासियों में हर्ष और उल्लास का वातावरण है।

बचपन से ही पढ़ने में मेधावी छात्र रहे सूरज रॉय का सपना इंजीनियर बनने का था। इसके लिए उन्होंने MMNIT(एम एम एन आई टी) प्रयाग राज में बी टेक करने के लिए प्रवेश लिया।

लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। पहले सेमेस्टर के दौरान ही पुलिस विभाग में कार्यरत इनके पिता महेंद्र राय की एक जमीनी विवाद में केराकत ब्लॉक के अजोरपुर गांव में 31 जुलाई 2009 को हत्या कर दी जाती है ।

सूरज राय का व्यक्तित्व

ऐसी परिस्थितियों मे जहां लोग बदले की भावना से ग्रसित होकर अपराध का दामन थाम लेते हैं, वहीं सूरज राय ने विपरित परिस्थितियों में विचलित होने के बजाय इन परिस्थितियों को अपनी ताकत बनाया और बीटेक करने के बाद 2018 में यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठापरक परीक्षा में 117 वीं रैंक हासिल कर यूपी कैडर के आईपीएस बनने का गौरव हासिल करने में सफलता प्राप्त की। सूरज राय का व्यक्तित्व प्रतियोगी परीक्षा हो या सामाजिक जीवन की परीक्षा दोनों ही युवाओं की सफलता के लिए प्रेरणास्रोत है।

मालूम हो कि सूरज राय के बड़े भाई आनन्द राय 'एडवोकेट' सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं और दूसरे बड़े भाई सौरभ राय मुम्बई में आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। श्री राय को बागपत का एसपी बनाये पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। 

इस मौके पर डा. पवन कुमार राय, उपेन्द्र राय एडवोकेट, आलोक राय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, बलवंत राय, कमलेश पाण्डेय, अनिल कुमार गुप्ता, बलिराम दूबे, अवनीश पाठक आदि ने खुशी जाहिर किया है। 

वरिष्ठ पत्रकार और चीफ एडिटर (केसरी न्यूज 24 मीडिया नेटवर्क) ए के केसरी ने श्रीमान सूरज रॉय के उज्जवल भविष्य की कामना एवं बधाई दी है।