'गला काट देंगे.' LOC छोड़िए लंदन की सड़कों पर आमने-सामने हुए भारतीय और पाकिस्तानी, वीडियो देख खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून
Indian protest in london:पहलगाम हमले के बाद हर भारतीय गुस्से में है और दुनियाभर में रह रहे भारतीय इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन एक बार फिर साबित हो गया है कि पाकिस्तान को कोई शर्म नहीं है। 26 लोगों की मौत पाकिस्तानी अधिकारियों के लिए एक मजाक है। ऐसी ही एक शर्मनाक हरकत लंदन स्थित पाकिस्तानी दूतावास से सामने आई है, जहां पहलगाम हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को भड़काने की कोशिश पाकिस्तानी दूत ने की है।
लंदन में पाकिस्तानी सेना के डिफेंस अताशे ने भारतीय प्रदर्शनकारियों की तरफ इशारा करते हुए खुलेआम उनका गला काटने का इशारा किया। यह इशारा करने वाले अधिकारी कर्नल तैमूर राहत हैं, जो ब्रिटेन में पाकिस्तान मिशन में पाकिस्तानी थल सेना, वायु सेना और थल सेना के अताशे हैं। इस हरकत के बाद ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तानी आतंकियों और अधिकारियों में कोई फर्क नहीं है।
गला काटने का इशारा
दरअसल लंदन में रह रहे भारतीय पहलगाम में हुए हमले के खिलाफ पाकिस्तान मिशन के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। लंदन में भारतीय छात्र तेजस भारद्वाज ने पाकिस्तानी सेना के कायर कर्नल द्वारा भारतीयों का गला काटने का इशारा करने की पूरी घटना का वर्णन करते हुए कहा कि कर्नल प्रदर्शन के दौरान बालकनी में आए और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे एनआरआई को भड़काने की कोशिश की, लेकिन भारतीय ने अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखा।
बेशर्मी की हदें पार
इस पूरी घटना की फुटेज में देखा जा सकता है कि पाक अधिकारी अभिनंदन की तस्वीर लेकर बाहर आए, जिस पर 'चाय शानदार है' लिखा था और फिर उन्होंने भारतीय का सिर काटने का इशारा किया। इस घटना ने साबित कर दिया है कि बेशर्म पाकिस्तानियों के खून में आतंक दौड़ता है।
कौन हैं अभिनंदन वर्धमान?
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर रहे अभिनंदन वर्धमान पुलवामा हमले के दौरान दुनिया की नजरों में आए थे। पुलवामा हमले के बाद उन्होंने आतंकियों के खिलाफ बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए उड़ान भरी थी। अभिनंदन ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर दुश्मन सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया था। हालांकि, पाकिस्तानी लड़ाकू विमान का पीछा करते समय उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था और वे घायल हो गए थे। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था, लेकिन बाद में भारत के दबाव में अभिनंदन को रिहा कर दिया गया था। अभिनंदन को उनकी बहादुरी के लिए 2021 में वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
26 लोगों की मौत
मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में 4 से 5 आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की। इस हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है और लोग इस कायराना हरकत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।