आरसी को लेकर आया नया आदेश ; UP में अब परिवहन विभाग करेगा बड़ा बदलाव.. जानिए...
आरटीओ विभाग द्वारा वाहन पंजीयन कराने पर स्वामी को अभी निर्धारित प्रारुप 23 का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसमें बने क्यूआर कोड़ को स्कैन करने पर वाहन का संक्षिप्त विवरण पता किया जा सकता है, जबकि नए प्राविधान के तहत प्रारूप 23 ए के तहह चिप युक्त स्मार्ट कार्ड आरसी जारी किया जाएगा। इस चिप युक्त स्मार्ट कार्ड आरसी को वाहन स्वामी आसानी से एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डीएल और अन्य कार्ड के साथ जेब में रख सकेंगे।
माइक्रो चिप में होगा सभी विवरण
प्रस्तावित स्मार्ट कार्ड आरसी में वाहन संबंधित सारा डेटा सुरक्षित रूप से संग्रहित होगा। इसमें दो भागों में वाहन व वाहन स्वामी का विवरण होगा। प्रथम भौतिक रूप से दिखने वाला विवरण और दूसरी चिप में दर्ज विवरण।
दिखने वाले विवरण में वाहन का पंजीयन चिहिंत, तिथि, वैद्यता, चेचिस नंबर व इंजन नंबर, वाहन स्वामी, उनके पिता का नाम, पता, ईंधन का प्रकार, प्रदूषण मानक और पीछे निर्माण का नाम, वाहन का माडल, रंग, बाड़ी का प्रकार, सीटिंग व स्टैडिंग और फाइनेंसर का नाम आदि अंकित होगा।
कार्ड रीडर से विवरण
स्मार्ट कार्ड में लगी माइक्रो चिप में दर्ज विवरण को कार्ड रीडर मशीन से पढ़ा जा सकेगा। पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारी चेकिंग के दौरान कार्ड रीडर से स्मार्ट कार्ड आरसी की चिप में उपलब्ध विवरण के साथ उसकी सत्यता मौके पर जांच सकेंगे।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, एके राजपूत ने बताया
डीएल की तरह अब वाहनों की आरसी भी स्मार्ट कार्ड की बनाई जाएगी, विभाग की तरफ से तैयारियां चल रहीं हैं। जल्द ही लोगों के आरसी के स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। इससे वाहन चेकिंग में आसानी होगी।