मऊ जिले की कविता किरन ने चुपके से दी UPSC परीक्षा, पास कर बनी आईएएस अफसर...
जिला मऊ। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मऊ के पूर्व मंत्री वरिष्ठ एडवोकेट सुरेन्द्र नाथ सिंह की बेटी कविता किरन ने यूपीएससी की परीक्षा में 586 रैंक हासिल करके नाम रोशन किया है। मंगलवार शाम को यूपीएससी परीक्षा परिणाम की जानकारी होने पर परिजन खुशी से झूम उठे।
कविता किरन ने प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल मऊ के फातिमा स्कूल, इंटरमीडिएट डीपीएस बसंतकुंज दिल्ली, स्नातक मिरांडा हाऊस दिल्ली, स्नातकोत्तर दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स साइंस से किया है। इसके बाद एडमिशन बाम्बे में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में हुआ था, लेकिन जेएनयू में रिसर्च के लिए जेआरएफ व नेट क्वालिफ़ाइड करने के बाद वर्तमान में रिसर्च कर रही थी। इनकी माता सरोज देवी गृहिणी हैं। इनके छोटे भाई प्रशांत किरन दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ करके सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं।
कविता किरन ने 2022 में यूपीएससी में साक्षात्कार दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। इस बार फार्म तो भरा लेकिन चुपके-चुपके, घरवालों को भनक तक नहीं लगने दिया। घरवालों को परीक्षा परिणाम आने के बाद पता चला।