Varanasi news
वाराणसी : हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी का चौथा दिन उत्साहपूर्ण रहा, सामूहिक हनुमान चालीसा का हुआ पाठ...
वाराणसी, (रिपोर्ट: वाराणसी ब्यूरो) : वाराणसी में चल रही हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी के चौथे दिन भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस विशेष अवसर पर आईआईटी बीएचयू के प्रो. प्रदीप मिश्रा ने ध्वजाओं का विधिवत पूजन किया और भक्तों के बीच ध्वजाओं का वितरण किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भक्तों का विशाल काफिला निकला
प्रभातफेरी के दौरान भक्तों का काफिला रवींद्रपुरी, दुर्गाकुंड होते हुए विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा। पूरे मार्ग पर भक्तगण 'जय हनुमान' के जयघोष करते हुए आगे बढ़ते रहे। आयोजन समिति के अनुसार, यह प्रभातफेरी श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह का केंद्र बन गई है।
आयोजन का धार्मिक महत्व
हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी का आयोजन प्रत्येक वर्ष भक्तों की आस्था को और प्रबल करने के लिए किया जाता है। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होते हैं और पूरे नगर में धार्मिक वातावरण का संचार करते हैं। प्रभातफेरी के दौरान भक्तों ने भजन-कीर्तन किए और पूरे मार्ग में धार्मिक ध्वजाएं फहराईं।
आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। श्रद्धालुओं ने भी अनुशासन बनाए रखा और पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया।