Varanasi news
वाराणसी : आज शाम नमो घाट पर जमीन धंसी, दुकानों के लुढ़कने से मची अफरातफरी...
वाराणसी, 2 अप्रैल (रिपोर्ट: वाराणसी ब्यूरो): प्रसिद्ध नमो घाट पर बुधवार शाम अचानक जमीन धंसने की घटना से हड़कंप मच गया। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां कई दुकानें स्थित थीं, जो जमीन धंसने के कारण एक तरफ लुढ़क गईं। इस घटना से दुकानदारों और ग्राहकों में अफरातफरी मच गई और सभी लोग सुरक्षित स्थान की ओर भाग खड़े हुए।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रस्सी की बैरिकेडिंग लगाकर आमजन के लिए आवाजाही बंद कर दी। हादसे की जानकारी मिलते ही कार्यदायी संस्था और नगर निगम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
वाराणसी में इस समय पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण नमो घाट है। यह घाट वीवीआईपी मूवमेंट के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यहां से स्टीमर और क्रूज सेवाओं का संचालन किया जाता है। यह वाराणसी का इकलौता घाट है जहां वाहन गंगा के सबसे करीब तक पहुंच सकते हैं। यहां बड़ी संख्या में कारों और दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
यहां बने विशाल 'नमस्ते' स्कल्पचर काशी के सबसे प्रसिद्ध सेल्फी प्वाइंट्स में से एक हैं। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इस घाट की भव्यता को देखने और यहां से 'सुबह-ए-बनारस' के अद्भुत दृश्य का आनंद लेने आते हैं।
नमो घाट वाराणसी का इकलौता घाट है जहां हेलीपैड की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रशासन यहां से अयोध्या और अन्य जिलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। हालांकि, इस हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से जांच की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाएगा। कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द जरूरी मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।