Varanasi News: बनारस के दालमंडी में टूटेंगे अभी 184 मकान..17 मीटर चौड़ी होंगी सड़के...
वाराणसी जिला, ब्यूरो। नई सड़क से चौक थाने जाने वाली दालमंडी सड़क के चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवनों की नापी मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने पूरी कर ली। शनिवार को मुसाफिर खाने तक 72, सोमवार को 74 और मंगलवार को 38 भवनों को चिह्नित किया गया। तीन दिन में कुल में 184 चिह्नित किए गए।
अब इन भवनों का मूल्यांकन करने के साथ भवन स्वामियों की मुआवजा राशि तय की जाएगी जिससे बजट आने के साथ वितरण किया जा सके। फिलहाल चिह्नित 184 मकान टूटेंगे। यह जरूर है कि तोडऩे की कार्रवाई के दौरान इनकी संख्या बढ़ सकती है। दालमंडी में 650 मीटर लंबी सड़क को 17 मीटर चौड़ा करने के लिए जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को जिम्मा सौंपा है।
तीन दिन में कुल 184 भवनों की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई की नापी करने के साथ क्षेत्रफल निकाला गया। उसी के आधार पर भवनों का मूल्यांकन कर मुआवजा दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता केके सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवनों को चिह्निन करने का काम पूरा कर लिया गया है।
अतिक्रमण हटने से खुला-खुला नजर आया दालमंडी
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। इस क्रम में मंगलवार को पुलिस प्रशासन के सहयोग ने निगम ने नईसड़क-दालमंडी मार्ग पर सघन अभियान स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटवाया गया।
दालमंडी में तमाम दुकानदार चौकी लगाकर आधी सड़क पर कब्जा किए हुए थे। निगम का प्रवर्तन दल ने सड़क से अतिक्रमण को मुक्त कराया। इस दौरान प्रवर्तन दल ने तीरपाल भी हटवा दिया। इससे दालमंडी मार्ग काफी खुला-खुला दिख रहा था। प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में दालमंडी का पटरी पूरी तरह से खाली करवाया गया।