Headlines
Loading...
मुस्लिम महिला ने की अनिरुद्धाचार्य महाराज से अपनी जमीन पर स्वेच्छा से राममंदिर बनवाने की मांग, VIDEO हो रहा वायरल...

मुस्लिम महिला ने की अनिरुद्धाचार्य महाराज से अपनी जमीन पर स्वेच्छा से राममंदिर बनवाने की मांग, VIDEO हो रहा वायरल...

Aniruddhacharya Maharaj: अनिरुद्धाचार्य महाराज आज भारत के सबसे अधिक फेमस कथावाचकों में से एक हैं. उनकी कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. उनकी भागवत कथाओं और प्रवचनों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इस बीच मथुरा के वृंदावन में स्थित गौरी गोपाल आश्रम का एक वीडियो सामने आया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है। 

इस वीडियो को अनिरुद्धाचार्य महाराज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें एक मुस्लिम महिला अपनी जमीन पर राम मंदिर बनवाने की मांग अनिरुद्धाचार्य महाराज के सामने करती दिख रही है।

मुस्लिम महिला से अनिरुद्धाचार्य महाराज ने पूछा, "कहां से हैं आप"? महिला ने जवाब में बताया कि वह तेलंगाना से आईं हैं. अनिरुद्ध महाराज ने इसके आगे पूछा- "तो आप क्या करना चाहते हैं" इस पर महिला ने जवाब दिया उनके पास जो जमीन है वह उस पर राम मंदिर का निर्माण करवाना चाहती हैं।

क्योंकि आसपास काफी लोग मौजूद थे, जिस कारण उनकी आवाज हर किसी तक ठीक से नहीं पहुंच रही थी. इसलिए अनिरुद्ध महाराज ने कैमरे के सामने बताया कि "ये अपनी जमीन में भगवान राम का मंदिर बनाना चाह रहीं हैं...ये देखिए बदलता हुआ है भारत…भगवान आपको खुश रखें, कानून का दरवाजा खटखटाएं, पुलिस आपकी मदद करेगी"बतादें कि निरुद्धाचार्य महाराज की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर 15.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिरुद्धाचार्य महाराज का जन्म 27 सितंबर 1989 को मध्य प्रदेश के रिवझा गांव में हुआ था. बचपन से ही उन्हें आध्यात्मिकता में बहुत रुचि थी. उनके पिता श्री राम नरेश तिवारी एक धार्मिक कथावाचक और पुजारी थे।

कहा जाता है कि किशोरावस्था में ही अनिरुद्धाचार्य महाराज नियमित रूप से राधा-कृष्ण मंदिर जाया करते थे. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसी वजह से वे सामान्य स्कूल की पढ़ाई नहीं कर पाए. बाद में वे वृंदावन चले गए, जहां उन्होंने धार्मिक ग्रंथों का गहराई से अध्ययन किया. यही से उनकी आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत हुई. सोशल मीडिया पर उन्हें उनके मजेदार और करारे जवाबों के लिए भी जाना जाता है।