Headlines
Loading...
वाराणसी :: पड़ाव क्षेत्र डोमरी में शिव महापुराण कथा को लेकर चलाया गया स्वच्छता अभियान, अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण...

वाराणसी :: पड़ाव क्षेत्र डोमरी में शिव महापुराण कथा को लेकर चलाया गया स्वच्छता अभियान, अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण...

वाराणसी/पड़ाव ब्यूरो। पड़ाव क्षेत्र के डोमरी में आयोजित शिवमहापुराण कथा का 20 नवंबर से आयोजन किया गया है। ऐसे में संत सतुआ बाबा आश्रम से गंगा घाट तक सीआरपीएफ के जवानों ने सृजन सामाजिक विकास न्यास के साथ सफाई अभियान चलाया। 

दर्शनार्थियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन के कमांडेंट आरएस बालापुरकर रहे।

वहीं दूसरी तरफ वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगा रेती पर पर आने जाने के लिए बनाए गए रास्ते पर लगाए जा रहे प्लेट और रास्ते की जानकारी ली। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आगमन को ध्यान में रखते हुए, हेलीपैड और अन्य व्यवस्थाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त काशी गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी नीतू सिंह मौजूद रहे।