Headlines
Loading...
मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- गुंडे बेटी को उठा रहे हैं, पिता को मारा, FIR न एक्शन, सो रही है मिर्जापुर पुलिस...

मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- गुंडे बेटी को उठा रहे हैं, पिता को मारा, FIR न एक्शन, सो रही है मिर्जापुर पुलिस...

जिला ब्यूरो। मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव में पिटाई से घायल कार्यकर्ता से मिलने मंगलवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान विपक्षियों पर कार्रवाई न होने पर मंत्री पुलिस अधिकारियों पर भड़क गईं। मुकदमा दर्ज न होने पर पुलिस को जमकर फटकार लगाया। 

मां कह रही, बच्ची को उठा ले जा रहे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मां कह रही है कि बच्ची को उठा ले जा रहे हैं। इतनी गुंडागर्दी हो गई है। 24 घंटे होने को है। कोई कार्रवाई नहीं हुई। न मुकदमा हुआ न मेडिकल हुआ। लग रहा है इसको मर जाना चाहिए था तब शायद पुलिस जागती। यह शर्म की बात है। मिर्जापुर पुलिस को विंध्याचल में ड्रग्स बेचवाने से फुर्सत नहीं है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पीड़ित परिवार पार्टी कार्यकर्ता है। 

बेटी को ले जाने का विरोध करने पर पीटा

विंध्याचल थाना क्षेत्र निवासी कार्यकर्ता के घर में घुस कर लोगों ने शराब पी। मना किया तो पुत्री को उठा कर ले जाने लगे। पिता ने विरोध किया तो पिता को मार-मार कर उसका सिर फोड़ दिया। मां की हड्डी-पसली तोड़ दिया। यह इतनी शर्मनाक बात है कि अभी तक हमारी पुलिस सो रही है।

और कहा कि उत्तर प्रदेश और देश की सरकार जीरो टालरेंस पर काम करती है। बहू व बेटी के साथ किसी भी तरीके का अमर्यादित आचरण बर्दास्त नहीं करेंगे। इसके बाद ये हालत है। दो घंटे का समय दे रही हूं। कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के पास मामला जायेगा।