Headlines
Loading...
प्रयागराज महाकुंभ 2025: देखिए पहले स्नान पौष पूर्णिमा की 12 विहंगम तस्वीरें... अब तक 25 से 30 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके...

प्रयागराज महाकुंभ 2025: देखिए पहले स्नान पौष पूर्णिमा की 12 विहंगम तस्वीरें... अब तक 25 से 30 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके...

Prayagraj Mahakumbh 2025 live प्रयागराज महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं ने पौष पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगाई। विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे। आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

दुनिया का सबसे बड़ा मेला प्रयागराज महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज एक करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। समाचार लिखे जाने तक 25 से 30 लाख भक्त गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।

 
इस बार के महाकुंभ में युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला रहा है। संगम स्नान और दान-पुण्य में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 

महाकुंभ के पहले शाही स्नान की जो तस्वीरें सामने आई हैं। वह दिव्य और भव्य हैं। जिन्हें देखते ही बन रहा है। आलम यह है कि यह नजारा ड्रोन भी कैद नहीं कर पा रहा है। जहां देखो वहां भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है।

 
पहले ही दिन इतनी भीड़ पहुंची है कि प्रयागराज प्रसासन ने महाकुंभ में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। लेकिन श्रद्धालु का उत्साह और भक्ति कम नहीं हुई है। वह "जय गंगा मैया" और "जय श्री राम" के नारे के साथ आगे 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं।
 

बता दें कि पहले शाही स्नान में रूस-जापान अफ्रीका और स्पेन-यूरोप से भी बड़ी संख्या में विदेशी पहुंचे हैं। वह कड़ाके की ठंड में डुबकी लगाते बोल रहे हैं यही असली भारत है।
 

वहीं यूपी की योगी सरकार ने किसी को कोई परिशानी नहीं हो इसकी लिए सुरक्षा से लेकर सारी व्यवस्थाएं कर रखी हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस और आर्मी के जवान तैनात कर रखे हैं।


प्रयागराज प्रशासन और योगी सरकार की तरफ से महाकुंभ के मुख्य स्नान पर्वों के दिन संतों और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। 


महाकुंभ के पहले दिन हल्की-फुल्की बारिश भी हुई, लेकिन इसके बाद भी भक्तों का उत्साह कम होने की बजाए बढ़ गया। 

इस दौरान आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई।
 

सुबह 4 बजे से ही आस्था का ऐसा आलम था कि सिर पर गठरी का वजन भी उनके उत्साह को कम नहीं कर सका। संगम नोज, दशाश्वमेध घाट, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए।
 

बता दें कि पहले स्नान पर्व की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालु और युवा अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व महसूस कर रहे हैं। महाकुम्भ का यह पवित्र स्नान पर्व सभी के लिए यादगार बन गया है।