Headlines
Loading...
वाराणसी जिला में नहीं बच पाएंगे ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले, 366 दिन, 2576 कैमरे, 2.30 लाख वाहनों का हुआ चालान...

वाराणसी जिला में नहीं बच पाएंगे ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले, 366 दिन, 2576 कैमरे, 2.30 लाख वाहनों का हुआ चालान...

Traffic Rules in Varanasi : यदि आप शहर में दोपहिया वाहन से हेलमेट पहने बिना जा रहे हैं। चौराहे-तिराहे पर पुलिस न दिखे तो यह न समझें कि आप कानूनी कार्रवाई से बच जाएंगे। आप पर सिगरा स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के 2576 सीसी कैमरों की नजर रहती है। इन सीसी कैमरों ने वर्ष 2024 में एक जनवरी से 31 दिसंबर तक बगैर हेलमेट वाले दो लाख 30 हजार 695 दोपहिया वाहनों का चालान किया।

सिगरा स्थित सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शहर में अपराध नियंत्रण के साथ ही यातायात व्यवस्था के संचालन में अहम भूमिका निभा रहा है। बीते हुए साल 2024 में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सीसी कैमरों की मदद से बगैर हेलमेट वाले दोपहिया वाहनों का 23 करोड़ पांच लाख 51 हजार 150 रुपये का चालान किया गया।

यह साल भर में ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों द्वारा किए गए चालान से तीन गुना ज्यादा है। इसके अलावा वर्ष 2024 में कमिश्नरेट की पुलिस के ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत 33550 लोगों ने सीसी कैमरे लगवाए थे। इनमें से 3000 सीसी कैमरे कमांड सेंटर से कनेक्ट कर दिए गए हैं।

एक हफ्ते में दोपहिया वाहन पर तीन सवारी का कैमरे करेंगे चालान

एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि हम अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहे हैं। आगामी एक हफ्ते में यह व्यवस्था विकसित कर ली जाएगी कि जिस भी दोपहिया वाहन पर तीन लोग सवार रहेंगे, उसका भी चालान कमांड सेंटर के कैमरे करने लगेंगे। 

इसके बाद रेड लाइट जंप करने वाले और रांग साइड चलने वाले दोपहिया वाहनों का चालान भी कमांड सेंटर के ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे करेंगे। एडीसीपी काशी जोन ने कहा कि कमांड सेंटर में हमारे 18 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं। वह इसकी तस्दीक करते हैं कि कैमरों ने जो चालान किया है, वह सही है या नहीं। इसके बाद ही संबंधित वाहन स्वामी के मोबाइल पर कार्रवाई का मेसेज जाता है।

भीड़ प्रबंधन के लिए 16 पॉइंट से निगरानी

महाकुंभ के दौरान शहर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबंधन के लिए 16 पॉइंट बनाकर कमांड सेंटर से निगरानी की जा रही है। इन 16 पॉइंट में नमो घाट, मैदागिन, गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, लंका स्थित मालवीय चौराहा, कैंट रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन, सारनाथ, संकटमोचन, कालभैरव और सोनारपुरा जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। 

एडीसीपी काशी जोन ने बताया कि व्यवस्था ऐसी की गई है कि हमारे पुलिसकर्मी एक क्लिक पर एकसाथ यह देख सकें कि शहर के प्रमुख 16 पॉइंट पर भीड़ का दबाव कैसा है। उसके अनुरूप व्यवस्था कैसी होनी चाहिए।

ऑपरेशन चक्रव्यूह : 8 दिन में 177 वाहन सीज, अलग अलग मामलों में 20 गिरफ्तार
महाकुंभ के मद्देनजर चेकिंग अभियान के तहत कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों की पुलिस ने 8 दिन में बगैर नंबर के मिले 177 वाहन सीज किए। इसके साथ ही अलग-अलग मामलों में 20 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को अलग-अलग स्थान पर की जा रही चेकिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के तहत ही गत आठ जनवरी को रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार को स्वर्ण आभूषण के कर्मचारी से लूट का खुलासा किया गया था। इसके बाद चेकिंग के क्रम में ही 15 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। 

बोले अधिकारी

शहर के चौराहों और तिराहों पर पुलिस न भी दिखे तो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अब बच नहीं सकते। आमजन से अपील है कि यातायात नियमों का पालन जरूर करें। 
- सरवणन टी, एडीसीपी काशी जोन।।