यूपी :: बलिया जिले के बैरिया में पूर्व विधायक व कोतवाल भिड़े, 'तुम' कहने पर जमकर हुआ बवाल...
बलिया जिला ब्यूरो। जिले के बैरिया में भाजपा के अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश सचिव तारकेश्वर गोड़ के साथ प्रभारी निरीक्षक बैरिया रामायण सिंह द्वारा बदसलूकी करने और थाने से भगा देने की बात पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कोतवाल के साथ जमकर कहासुनी की।
पूर्व विधायक ने संवैधानिक मर्यादा में रहने का हिदायत देते हुए कहा कि यह थाना जनता की पीड़ा को सुनने के लिए है। यहां किसी भी अधिकारी की मनमानी नहीं चलेगी। किसी भी पीड़ित को थाने से भगा देना, तानाशाही का परिचय है। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने भी जवाब में कहा कि आपको भी किसी को तुम कहने का अधिकार नहीं है।
विवाद का यह है मूल कारण
दया छपरा गांव में गोड़ बिरादरी व यादव बिरादरी में तीन दिन पूर्व मारपीट की घटना हुई थी। घटना के तीन दिन बाद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसी में गोड़ पक्ष की पैरवी के लिए भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री तारकेश्वर गोड़ थाने पहुंचे थे। इस पर कोतवाल रामायण सिंह ने उन्हें थाने से भगा दिया।
आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इससे परेशान तारकेश्वर गोड़ थाने से बाहर निकलकर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह को फोन किए और घटना की जानकारी दी। इस पर पूर्व विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने में पहुंच गए और इस तरह के व्यवहार का कारण पूछा। इसको लेकर दोनों तरफ से तनावपूर्ण बातें होने लगी।
सूचना पर पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान ने मामले की जांच की बात कहकर माहौल को शांत कराया। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि इस तरह का व्यवहार कर पुलिस सरकार की छवि खराब कर रही है।