Headlines
Loading...
प्रयागराज महाकुंभ में सेना के अफसरों के साथ कल शनिवार को मीटिंग करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संगम में तेजस तैनात..सीएम योगी भी रहेंगे

प्रयागराज महाकुंभ में सेना के अफसरों के साथ कल शनिवार को मीटिंग करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, संगम में तेजस तैनात..सीएम योगी भी रहेंगे

जिला ब्यूरो, प्रमुख। प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज पांचवां दिन है। चौथे दिन 30 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाईं। अब तक 7 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान के दिन 3.5 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। इसी बीच कल शनिवार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज पहुंचेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ भी कल प्रयागराज आएंगे। कहा जा रहा है कि रक्षामंत्री महाकुंभ में सेना के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। 

8-10 करोड़ श्रद्धालु करेंगे स्नान

कल यानी शनिवार को सीएम योगी भी संगम पहुंचेंगे। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर 8-10 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं। इन सबको देखते हुए सीएम योगी सारी तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी सेना के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। राजनाथ सिंह कल संगम में डुबकी लगाने के बाद योगी आदित्यनाथ के साथ तैयारियों पर चर्चा भी कर सकते हैं। 

लड़ाकू विमान तेजस पहुंचा महाकुंभ

संगम में नागर शैली में सोमनाथ मंदिर का आभायुक्त शिविर बनाया गया है। दूसरी ओर तिरुपति बालाजी मंदिर की प्रतिकृति वाले द्वार बने हुए हैं। भारत विज्ञान की तरफ कितना आगे बढ़ चुका है, इसका संदेश भी महाकुंभ में दिया गया है। ओल्ड जीटी मार्ग पर रामानंदाचार्य मठ शिविर के मुख्य द्वार तेजस लड़ाकू विमान के मॉडल पर बना हुआ है। तेजस की यह प्रतिकृति आत्मनिर्भर भारत का संदेश देती है। 

राहुल-प्रियंका भी महाकुंभ में होंगे शामिल

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के साथ महाकुंभ में शामिल होने आएंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के सेवा दल के शिविर में आएंगे। इससे जुड़े हुए एक अधिकारी ने बताया कि राहुल कब आएंगे, उसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। दोनों भाई बहन संगम में डुबकी लगाकर साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। वो साधु-संतों का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं, साथ ही भारत की संस्कृति-आस्था का हिस्सा बनना चाहते हैं।

गंगा मैया बुलाएंगी तब जाऊंगा 

आपको बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज नहीं जा रहे हैं। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब गंगा मैया बुलाएंगी तब जाऊँगा।