रिश्तों की मर्यादा लांघने की घटना :: अपनी होने वाली बहु पर लट्टू हुआ ससुर, बनाए संबंध.. फिर बेटे की मंगेतर को ले भागा पिता...
लखनऊ राज्य, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के रामपुर से रिश्तों की मर्यादा को लांघते वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यूपी के रामपुर जिले में एक पिता ने अपने बेटे की मंगेतर के साथ गलत रिश्ते को जन्म दिया। दो वर्ष पहले बेटे का रिश्ता तय करने वाला यह पिता, अपने ही बेटे की मंगेतर को लेकर घर से फरार हो गया, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
पिता का बेटे की मंगेतर से प्यार
यह मामला विकासखंड सैदनगर क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले एक युवक का रिश्ता चमरौआ क्षेत्र की एक युवती के साथ हुआ था। इस रिश्ते की तयशुदा तारीख पर युवक के पिता ने धूमधाम से समारोह आयोजित किया था। लेकिन इसके बाद से ही युवक का पिता युवती के घर बार-बार जाने लगा।
पिता के बार-बार समधियाने जाने पर परिवार ने किया विरोध
पिता के बार-बार ससुराल जाने को लेकर युवक और उसके परिवार ने कई बार विरोध किया। लेकिन पिता ने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और कई दिनों तक युवती के घर में रुका। इस दौरान पिता को अपनी बहु (युवती) से मोहब्बत हो गई, जो किसी की भी समझ से बाहर था।
अचानक पिता और मंगेतर का हुआ फरार होना
एक माह पहले जब युवक अपने पिता को ससुराल जाने से रोकने के लिए अपनी मां के साथ घर ले आया, तब उसने अपने पिता को घर के अंदर बंद कर दिया और उसकी निगरानी भी मां को सौंप दी। लेकिन तीन दिन पहले मौका पाकर पिता ने घर से निकलकर अपनी बहु के पास जाने का फैसला किया और घर से फरार हो गया।
संदिग्ध हालत में पकड़ा गया पिता और मंगेतर
शुक्रवार रात लगभग 12 बजे, युवक के परिवार ने देखा कि पिता अपनी मंगेतर के साथ संदिग्ध हालत में थे। परिवार ने इस बारे में तुरंत युवक को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। लेकिन जब तक युवक और उसकी मां मौके पर पहुंचे, पिता और मंगेतर फरार हो चुके थे।
परिजनों ने दोनों को खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है, और परिवार के लिए यह शर्मिंदगी का कारण बन गई है। अब सभी की निगाहें इस मामले में पुलिस कार्रवाई और दोनों के वापस लौटने पर लगी है।