Headlines
Loading...
लखनऊ नहीं, अब CM योगी का होगा यह नया ठिकाना, प्रयागराज की कुटी से चलेगी कैबिनेट...

लखनऊ नहीं, अब CM योगी का होगा यह नया ठिकाना, प्रयागराज की कुटी से चलेगी कैबिनेट...

महाकुंभ नगर , प्रयागराज। ( Kesari News 24 Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का नया ठिकाना अब संगम नगरी प्रयागराज के पवित्र तट पर बनने जा रहा है। आध्यात्मिकता और संस्कृति का यह नया केंद्र प्रयागराज की धार्मिक महत्ता को और बढ़ाने वाला साबित होगा।

योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठ गोरखपुर के हैं श्रीमहंत

महाकुंभ 2025 को वैश्विक पटल पर चर्चा का विषय बना देने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूं तो गोरक्ष पीठ, गोरखनाथ, गोरखपुर के श्रीमहंत हैं, लेकिन अब उनका गंगा-यमुना और अदृष्य सरस्वती के संगम से भी गहरा नाता हो गया है, क्योकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरक्षपीठ का एक आश्रम अब प्रयागराज में भी बनने जा रहा है। इसके लिए जमीन ले ली गई है। उसकी बाकायदा बैरीकेडिंग हो गई है। और तो और वहां पर बकायदा बोर्ड गोरक्ष पीठ और वहां के श्रीमहंत योगी आदित्यनाथ का बोर्ड भी लगा दिया गया है।

अरैल क्षेत्र में गोरक्ष पीठ की जमीन पर जल्द होगा निर्माण कार्य

गोरक्ष पीठ की ओर से प्रयागराज के अरैल में सोमेश्वर महादेव मंदिर के पीछे चंद फर्लांग की दूरी पर एक बड़ा भूखंड खरीदा गया है। जिसका बाकायदा समतलीकरण करके उसकी बैरीकेडिंग कर दी गई है। उसके बाद गेट के सामने गोरक्ष पीठ का बड़ा सा बोर्ड भी लगा दिया गया है। 

योगी आदित्यनाथ का आश्रम प्रयागराज में बनने की सूचना से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। जो लोग गोरक्षपीठ, गोरखपुर की ओर से आम आदमी को मिलने वाली सुविधाओं के लाभ के बारे में जानते हैं, उनकी खुशी तो कई गुना बढ़ गई है। उनका कहना है कि गोरक्ष पीठ का आश्रम यहां बनने से इस क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। कुछ लोगों ने बताया कि महाकुंभ के समापन के बाद यहां पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

महाकुंभ के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य देवरेख

गांव के लोगों का कहना है कि इस भूखंड पर जल्द ही निर्माण भी शुरू हो जाएगा। जिससे गोरक्ष पीठ के लोगों का यहां आना-जाना बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। सोमेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी शैलपुरी ने बताया कि गोरक्ष पीठ की ओर से कई बीघे जमीन खरीदी गई है। जिसकी हाल में ही घेराबंदी की गई है। अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक जल्द ही यहां निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। गोरक्ष पीठ का आश्रम अरैल में बनना यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अरैल क्षेत्र का विकास

तीर्थ पुरोहित बृजेश पांडेय का कहना है कि जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं, अरैल क्षेत्र का बहुत विकास हुआ है। यह इलाका प्रयागराज सीमा का सबसे नजदीकी इलाका होने के बावजूद काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन आज ये इलाका सबसे वीआईपी मूवमेंट वाला हो रहा है। गोरक्ष पीठ की ओर से अरैल सोमेश्वर महादेव मंदिर के पीछे जमीन खरीदी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही यहां पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। जो यहां के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।