महाकुंभ में CM योगी आदित्यनाथ के साथ चलने की कोशिश कर रहे थे यति नरसिंहानंद, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?...
CM Yogi Adityanath And Yati Narsinghanand Video: प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक होने जा रहा है. दुनिया भर से लाखों साधु संत और श्रद्धालु इस कुंभ का आकर्षण रहेंगे.यह भव्य समागम 13 जनवरी को एक ड्रोन शो के साथ शुरू होगा. इसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कंधों पर उठा रखी है, इसकी तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं और साधु संतों से लगातार मुलाकात भी कर रहे हैं।
संगम तट पर होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में कोई कमी न रहे इसकी जांच के लिए सीएम योगी प्रयागराज का लगातार चक्कर लगा रहे हैं, साधु संतों से बैठकें भी जारी हैं. इन सब के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो यति नरसिंघानंद के साथ नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में वो आगे-आगे चल रहे हैं जबकि नरसिंघानंद पीछे उन्हें फॉलो करते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो
सोशल मीडिया पर बीस सेकेंड की एक क्लिप जमकर वायरल हो रही. इसमें सीएम योगी प्रयागराज के कुंभ में साधु संतों के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके पीछे विवादित बयानों और हेट स्पीच के लिए सुर्खियों में बने रहने वाले यति नरसिंघानंद भी नजर आते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि यति नरसिंघानंद सीएम योगी के करीब आने की कोशिश करते हैं. हालांकि, उनकी सुरक्षा में लगा एक पुलिस अधिकारी हाथ लगाकर नरसिंघानंद को आगे बढ़ने से रोक देता है. इसी दौरान सीएम योगी पलटते हैं और कुछ इशारा करते हैं.फिर क्या होता है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी अपने हाथ से कुछ इशारा करते हैं और जिस पुलिस अधिकारी ने अपना हाथ नरसिंघानंद के पास लगा रखा था, वो हट जाता है. इसके बाद नरसिंघानंद को एक साइड में जाने का इशारा किया जाता है. फिर यूपी सीएम अपने साथ चल रहे साधु का हाथ पकड़ते हैं और यति नरसिंहानंद योगी आदित्यनाथ के बगल में चल रहे साधु के पीछे चलते हुए दिखाई देते हैं।