Headlines
Loading...
आज सुबह वाराणसी रामनगर में मोबाइल शाॅप को चोरों ने खंगाला, ले गए लाखों ₹ के मोबाइल, एसेसरिज, FIR हुआ दर्ज...

आज सुबह वाराणसी रामनगर में मोबाइल शाॅप को चोरों ने खंगाला, ले गए लाखों ₹ के मोबाइल, एसेसरिज, FIR हुआ दर्ज...

जिला ब्यूरो, प्रमुख। वाराणसी रामनगर किला के सामने मोबाइल वर्ल्ड शाॅप की दिवार तोड़कर रविवार की अलसुबह लाखों रुपये के मोबाइल, एसेसरीज सहित अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की।जानकारी के अनुसार, सुबह दुकान के पास के चाय की दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने देखा भुक्तभोगी को सूचना दी। 

दुकान संचालक प्रीतम अग्रहरि ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। वहीं, दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग मुंह बांध कर चोरी करते हुए देखे जा रहे हैं।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही जांच में जुट गई थी। चोरों ने दीवार में एक बड़ा-सा छेदा कर अंदर घुसे थे। इसी दुकान में लगभग एक वर्ष पूर्व भी चोरों ने एक बार और चोरी की थी।