Headlines
Loading...
आज की भोर में शीतला मंदिर से सोने का मुकुट चोरी..., कपाट खोलते ही पुजारी के उड़े होश, CCTV में दिखे चोर...

आज की भोर में शीतला मंदिर से सोने का मुकुट चोरी..., कपाट खोलते ही पुजारी के उड़े होश, CCTV में दिखे चोर...

लखनऊ, ब्यूरो। शहर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित मां शीतला धाम के गर्भ गृह में माता का मुकुट और अन्य सामानों की चोरी हो गई। सोमवार की भोर में जब मंदिर के पुजारी गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर सीओ सिटी और शहर कोतवाल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे है।

मंदिर के पुजारी दीपक ने बताया कि प्रतिदिन की भाती रविवार की देर रात मंदिर पूजा अर्चना के बाद बंद कर दिया गया था। सोमवार की भोर तीन बजे जब वह गर्भगृह पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। मां शीतला के सिर से सोने का मुकुट गायब है।

मंदिर परिसर में चोरी की सूचना मिलने पर मां शीतला धाम सेवा समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुँचें।वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली।