Headlines
Loading...
Ind vs Nz: "भारत 44 ही नहीं, 113 रन से मैच जीतता, अब नॉकआउट मैच हैं", केएल राहुल का मोह गंभीर को त्यागना होगा, नहीं तो भारत...

Ind vs Nz: "भारत 44 ही नहीं, 113 रन से मैच जीतता, अब नॉकआउट मैच हैं", केएल राहुल का मोह गंभीर को त्यागना होगा, नहीं तो भारत...


चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को टीम रोहित ने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। और अगर ऐसा हुआ, तो इसके पीछे वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का जड़ा "पंजा" रहा। लेकिन आप सोचिए कि अगर एक बार को वरुण पंजा नहीं जड़ते, तो मैच में क्या होता? सवाल बड़ा इसलिए हो चला है कि टीम में फर्स्ट विकेटकीपर के नाम पर चयनित किए गए ऋषभ पंत की जगह पिछले तीनों मैचों में बतौर विकेटकीपर केएल राहल (KL Rahul) ने स्टंप के पीछे दो बड़ी चूक कीं। अगर केएल राहुल यह गलती न करते, तो भारत 44 रन से नहीं, बल्कि 113 रन से मैच मैच जीतता। 

अब जबकि नॉकआउट मैच सिर पर खड़े हैं, तो ऐसे में इस समस्या को भारतीय प्रबंधन किस रूप में लेगा, यह देखने वाली बात होगी क्योंकि हर मैच में वरुण चक्रवर्ती पंजा नहीं ही जड़ेंगे। भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को के एल राहुल नाम के मोह को त्यागना होगा। क्योंकि नॉकआउट स्टेज में दिन विशेष पर की गई एक छोटी सी गलती भी सार किए-कराए पर पानी फेर सकती है।

केएल राहुल की पहली बड़ी चूक

केएल राहुल से पहली बड़ी गलती अक्षर पटेल के फेंके 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। तब 81 रन बनाने वाले केन विलियमसन 18 रन पर थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर केन कट खेलने गए. गेंद ने बल्ले का मोटा किनारा लिया। गेंद केएल राहुल के हाथों से टकराई, लेकिन वह इसे दस्तानों में समेटने में नाकाम साबित हुए। इस तरह यह कैच छोड़ना भारत को 69 रन महंगा साबित हुआ क्योंकि केन 18 के निजी योग पर जीवनदान मिलने के बाद 81 तक पहुंचे। और इन 69 रन को 44 में जोड़ने पर योग 113 होता है। लेकिन केएल की गलती यहीं ही खत्म नहीं हुई।

केएल राहुल की दूसरी गलती

इसे हॉफ चांस कहा जा सकता है! यह जडेजा के फेंके 35वें ओवर की आखिरी गेंद थी। विलियमसन ने हल्की बाहर जाती गेंद पर इन-साइड-आउट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और यह केएल के दस्तानों से छूती हुई 4रन के लिए चली गई। यह तेज गेंद थी और निश्चित तौर पर कैच लपकने के लिए कीपर को बेहतरीन प्रयास करना था या यहां एक चुस्त-दुरुस्त फुर्तीला विकेटकीपर होता। बहरहाल, केएल राहुल ने यहां भी आलोचकों को जवाब देने का मौका गंवा दिया। तब विलियमसन 69 के स्कोर पर थे। और यह कैच भी 12 रन महंगा साबित हुआ।

न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने एक के बाद एक गलतियां की...

न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने सबसे पहले केन विलियमसन का कैच छोड़ा। उस समय केन विलियमसन महज 1 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद केन विलियमसन 81 रन बनाकर पवैलियन लौटे। न्यूजीलैंड की पारी के 26वें ओवर में केएल राहुल से फिर बड़ी गलती हो गई। कुलदीप यादव की गेंद पर टॉम लेथम की बैट का एज लगा, लेकिन केएल राहुल कैच पकड़ने में नाकाम रहे। वहीं, केएल राहुल के कैच छोड़ने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था। रोहित शर्मा बेहद उदास नजर आए। 

इस टूर्नामेंट के लिए केएल राहुल को फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर के तौर पर चुना गया। जबकि ऋषभ पंत को बैकअप के तौर पर रखा गया है। अब सवाल है कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में केएल राहुल के साथ उतरेगी या फिर ऋषभ पंत का रूख करेगी? यह भारतीय टीम की हित के लिए सोचना जरूरी है।